Telangana News: तांत्रिक की सलाह पर TRS का नाम बदला गया, निर्मला सीतारमण ने KCR पर साधा निशाना
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टीआरएस का नाम बदलकर बीआरएस करने के तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के कदम की आलोचना की है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि केसीआर ने ऐसा एक तांत्रिक की सलाह पर किया है।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sat, 08 Oct 2022 10:03 PM (IST)
चेन्नई, एएनआइ। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को एक राष्ट्रीय पार्टी शुरू करने के लिए फटकार लगाते हुए कहा कि केसीआर ने 'तांत्रिकों की सलाह पर' अपनी पार्टी टीआरएस का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कर दिया है।
'किसी भी महिला को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया'
समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए, सीतारमण ने कहा, 'मुख्यमंत्री केसीआर ने तांत्रिकों और अंकशास्त्रियों की सलाह पर सचिवालय जाना बंद कर दिया और कई वर्षों तक महिलाओं को अपने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया। अब तांत्रिक की सलाह पर पार्टी का नाम बदलकर बीआरएस कर दिया है।'
'नई पार्टी का असफल होना तय'
उन्होंने कहा कि तेलंगाना और तेलुगु भाषा के लोगों को विफल करने और धोखा देने के बाद, उन्होंने अब बीआरएस को एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में लॉन्च किया है। नई पार्टी का असफल होना तय है।'
केसीआर रहे विफल
सीतारमण ने कहा कि टीआरएस का गठन तेलंगाना की भावना को पूरा करने के लिए किया गया था, लेकिन केसीआर इसे पूरा करने में विफल रहे हैं। उस समय यह कहा गया था कि तेलंगाना राज्य की महत्वाकांक्षा के लिए धन, पानी और नियुक्तियां (नौकरियां) प्राथमिकताएं हैं। यह भी कहा गया था कि सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण होगा। लेकिन, 2014 से 2018 तक चार साल के लिए टीआरएस सरकार में एक भी महिला मंत्री नहीं थी।
उन्होंने कहा कि टीआरएस के फिर से चुने जाने के बाद भी, लगभग एक साल तक, कोई महिला मंत्री नहीं थी। जाहिर है, कुछ तांत्रिकों की सलाह पर महिलाओं को कैबिनेट में प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया था।
सीतारमण ने कहा कि तेलंगाना पर 3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। विवादास्पद कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस परियोजना को 40,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ पूरा किया जाना था, लेकिन वृद्धि के कारणों पर उचित स्पष्टीकरण के बिना 1,40,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।