Move to Jagran APP

BJP on ED Raid: 'भ्रष्टाचार सामने न आ जाए, इसलिए डर रहा है विपक्ष', भाजपा नेता ने कांग्रेस पर कसा तंज

बीजेपी नेता एन रामचंद्र राव ने कहा कि कुछ विपक्षी नेता ईडी की कार्रवाई से इसलिए चिंतित हैं कि जांच एजेंसियां उनके भ्रष्टाचार का पर्दाफाश कर रही हैं। अब वे डर रहे हैं और ईडी के छापे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कारण विपक्षी नेता सरकार को दोष देने की कोशिश कर रहे हैं।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 28 Oct 2023 01:45 PM (IST)
Hero Image
ED की कार्रवाई पर BJP नेता ने कांग्रेस पर कसा तंज (फाइल फोटो)
एएनआई, हैदराबाद। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर हुई ED की कार्रवाई पर तेलंगाना बीजेपी नेता एन रामचंद्र राव ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष इस बात से चिंतित है कि ईडी और अन्य जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के मामलों का पर्दाफाश कर रही हैं।

'विपक्ष के भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है ED'

बीजेपी नेता एन रामचंद्र राव ने कहा कि कुछ विपक्षी नेता ईडी की कार्रवाई से इसलिए चिंतित हैं कि जांच एजेंसियां उनके भ्रष्टाचार का पर्दाफाश कर रही हैं। अब वे डर रहे हैं और ईडी के छापे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कारण विपक्षी नेता सरकार को दोष देने की कोशिश कर रहे हैं।

विपक्ष के आरोपों को BJP नेता ने किया खारिज

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में रामचंद्र राव ने कहा कि विपक्ष अपने नेताओं के भ्रष्टाचार की निंदा करने के बजाय वह जांच एजेंसियों को दोषी ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने विपक्ष के उन आरोपों को भी सिरे से खारिज किया है, जिसमें यह कहा गया कि जांच एजेंसियां सरकार के इशारों पर काम कर रही है।

पूरी तरह से स्वतंत्र है जांच एजेंसियां- BJP

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। वह किसी सरकार के नियंत्रण में नहीं हैं और अपना काम सही तरह से कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को अपना काम करने दिया जाए। कांग्रेस पार्टी समेत अन्य दलों के नेता ईडी, सीबीआई की कार्रवाई का सिर्फ राजनीतिकरण कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की सक्रियता से बेचैन सपा को सता रही वोट बैंक की चिंता, ओबीसी-अल्पसंख्यकों को साधने की पहल से अखिलेश यादव असहज

राजस्थान कांग्रेस ने ED की कार्रवाई पर उठाए थे सवाल

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को परीक्षा पेपर लीक मामले में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार ओमप्रकाश हुडला के ठिकानों पर छापा मारा था। हालांकि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों की मंशा संदिग्ध है।

यह भी पढ़ें- Kerala: 'NDA में शामिल हों या दोनों विधायक इस्तीफा दें', BJP की JDS को दो टूक