Move to Jagran APP

The Kerala Story: 'अपनी बेटी के साथ यह फिल्म देखनी चाहिए', 'द केरल स्टोरी' देखने के बाद बोले असम के CM हिमंता

The Kerala Story असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने अपने परिवार और कैबिनेट सहयोगियों के साथ द केरल स्टोरी फिल्म देखने के बाद इसकी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि फिल्म को बैन करने वाले जान लें कि इससे उनका कोई उद्देश्य नहीं पूरा होगा।

By Mahen KhannaEdited By: Mahen KhannaUpdated: Fri, 12 May 2023 10:15 AM (IST)
Hero Image
The Kerala Story केरल स्टोरी फिल्म पर बोले सीएम सरमा।
गुवाहाटी, ऑनलाइन डेस्क। Himanta Sarma on The Kerala Story 'द केरल स्टोरी' पर मचे बवाल के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने फिल्म के विरोधियों पर हमला बोला है। बीते दिन अपने परिवार और कैबिनेट सहयोगियों के साथ ये फिल्म देखने के बाद सरमा ने इसकी खूब तारीफ की।

उन्होंने कहा कि फिल्म को बैन करने वाले जान लें कि इससे उनका कोई उद्देश्य नहीं पूरा होगा, क्योंकि ये किसी समुदाय नहीं आतंकवाद के खिलाफ बनी है।

ममता पर तंज

सरमा ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा द केरल स्टोरी फिल्म पर बैन काफी गलत कदम है। उन्होंने कहा कि ये फिल्म मुस्लिम समुदाय की लड़कियों के साथ सभी मासूम लड़कियों के खिलाफ रची गई साजिश को दिखाती है, इससे किसी भी राज्य में कानून व्यवस्था को नुकसान नहीं हो सकता है। 

फिल्म देखे बंगाल सरकार

सरमा ने कहा कि बंगाल सरकार के लोगों को फिल्म पर प्रतिबंध लगाने से पहले इसे देखना चाहिए था। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। सरकार ने फिल्म द केरला स्टोरी पर प्रतिबंध को नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने वाला कदम बताया।

बेटियों के साथ फिल्म देखें लोग

हिमंत बिस्वा सरमा ने लोगों से इस फिल्म को अपने परिवार खासकर बेटियों के साथ देखने को कहा। सीएम ने कहा कि ये फिल्म माता-पिता को बताती है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें और देखें कि बच्चे किसके साथ दोस्ती करने जा रहे हैं।

बता दें कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा लड़कियों के अपहरण और भर्ती की कहानी को दर्शाया गया है।