अगली बार वो झंडा फहराएंगे लेकिन... PM मोदी के बयान पर विपक्ष का पलटवार; खरगे और लालू ने दिया जवाब
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां आपके सामर्थ्य आपके संकल्प उससे हुई प्रगतिउसकी जो सफलता है उसकी गौरवगान उससे भी अधिक आत्मविश्वास से आपके सामने प्रस्तुत करूंगा। पीएम मोदी के इस बयान पर विपक्षी नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा,"साल 2019 में परफॉर्मेंस के हिसाब पर आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया था। अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम पल आने वाले पांच साल हैं।'विपक्ष ने किया पलटवार
पीएम मोदी के इस बयान पर विपक्षी नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,"वह (पीएम मोदी) अगले साल एक बार फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, वह ऐसा अपने घर पर करेंगे।"#WATCH | "He will hoist the National Flag once again next year, he will do that at his home," Congress president Mallikarjun Kharge reacts to PM Modi's "The next 15th August, from this Red Fort, I will present before you the achievements of the country" pic.twitter.com/jtky2ms7rz
— ANI (@ANI) August 15, 2023
कम से कम 2024 का इंतजार करें: केसी वेणुगोपाल
वहीं, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा,"2024 के चुनाव में देश की जनता तय करेगी कि कौन वापस आ रहा है और कौन नहीं। आइए कम से कम 2024 का इंतजार करें।"#WATCH | Congress MP KC Venugopal says, "In the 2024 elections people of the country will decide who is coming back & who is not. Let us at least wait for 2024..." pic.twitter.com/K5DjYzMs5K
— ANI (@ANI) August 15, 2023
हम 2024 में सत्ता में आएंगे: लालू यादव
राजद प्रमुख लालू यादव ने भी इस मामले पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा,"वह (पीएम मोदी) अगले साल लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहरा पाएंगे। हम 2024 में सत्ता में आएंगे।"VIDEO | "He (PM Modi) will not be able to hoist the national flag (from Red Fort) next year. We will come to power (in 2024)," says RJD chief Lalu Yadav.#IndependenceDay2023 pic.twitter.com/Kio37rQGuw
— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2023