Move to Jagran APP

Tripura Bypolls: BJP के पक्ष में वोट मांग रहे थे TMP नेता, वीडियो वायरल हुआ तो पार्टी ने किया सस्पेंड

त्रिपुरा में विधानसभा उपचुनाव (Tripura by-polls) से पहले टिपरा मोथा पार्टी (TMP) ने अपने एक नेता को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप के आधार पर हुई जिसमें कथित तौर पर सेपहीजला जिले के टिपरा मोथा नेता मिया को बॉक्सानगर सीट पर उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में वोट मांगते हुए देखा जा सकता है।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 20 Aug 2023 11:48 AM (IST)
Hero Image
Tripura bypolls: टिपरा मोथा पार्टी ने अपने एक नेता को किया सस्पेंड, BJP के लिए मांग रहे थे वोट
अगरतला, पीटीआई। त्रिपुरा की टिपरा मोथा पार्टी ने पिछला विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अपने एक नेता को निलंबित कर दिया। इस नेता पर पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा के लिए वोट मांगने का आरोप है। एक क्षेत्रीय पार्टी पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

वीडियो फुटेज के आधार पर हुई कार्रवाई

टिपरा मोथा  के एक नेता ने कहा कि अबू खैर मिया, जिन्होंने फरवरी में हुए पिछले चुनाव में बॉक्सानगर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, को निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो क्लिप में कथित तौर पर सेपहीजला जिले के टिपरा मोथा नेता मिया को बॉक्सानगर सीट पर उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में वोट मांगते हुए दिखाया गया था।

पार्टी नेता अनिमेष देबबर्मा ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर टिपरा मोथा की एक शाखा टिपरा सिटीजन्स फोरम ने मिया के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, 

विकास को गंभीरता से लेते हुए हमारी पार्टी के अध्यक्ष बीके ह्रंगखाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के लिए अबू खैर मिया को छह महीने के लिए निलंबित करने का फैसला किया है। उन्हें उपचुनावों के दौरान पार्टी की चुनाव संबंधी गतिविधियों में शामिल नहीं होने के लिए कहा गया है।

बीजेपी के लिए वोट मांगकर मिया ने पार्टी की लक्ष्मण रेखा पार कर ली है क्योंकि टिपरा मोथा ने यह तय नहीं किया है कि वह दो सीटों पर उपचुनाव में किसे समर्थन देंगे।" 

धनपुर और बॉक्सानगर में होगा उपचुनाव

सेपहीजला जिले के धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव पांच सितंबर को होंगे। टिपरा मोथा पार्टी ने उपचुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। देबबर्मा ने कहा,

हम 22 अगस्त को एक बैठक करेंगे, जिसमें यह तय किया जाएगा कि पार्टी उपचुनाव में किसे समर्थन देगी।

भाजपा और सीपीआई (एम) के बीच मुख्य मुकाबला होगा, क्योंकि टिपरा मोथा और कांग्रेस ने उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। 

क्यों हो रहा उपचुनाव?

सीपीआई (एम) विधायक समसुल हक की मृत्यु के कारण बॉक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव आवश्यक हो गया था। केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धनपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण उस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया।

भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी

सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे ने क्रमशः धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा क्षेत्रों के लिए कौशिक चंदा और मिजान हुसैन को अपने उम्मीदवारों के रूप में मैदान में उतारा है। भाजपा ने बॉक्सानगर विधानसभा सीट के लिए तफज्जल हुसैन और धनपुर क्षेत्र के लिए बिंदू देबनाथ को उम्मीदवार बनाया।