'TMC से बेहतर BJP को वोट देना' अधीर के बयान से बंगाल में सियासी भूचाल, तृणमूल कांग्रेस ने काटा बवाल
टीएमसी ने पोस्ट में लिखा कि सुनो कैसे बी-टीम का सदस्य खुलेआम लोगों से भाजपा के लिए वोट करने के लिए कह रहा है। एक ऐसी पार्टी जिसने बंगाल का वाजिब हक देने से इनकार कर दिया और हमारे लोगों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया। केवल एक बांग्ला-बिरोधी ही भाजपा के लिए प्रचार कर सकता है। 13 मई को बहरामपुर की जनता इस धोखे का करारा जवाब देगी!
पीटीआई, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पश्चिम बंगाल में कांग्रेस अध्यक्ष और बहरामपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर चौधरी यह कहते नजर आ रहे हैं कि टीएमसी से बेहतर है कि आप भाजपा को वोट दे दो। उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बुधवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर भाजपा की "बी-टीम" होने का आरोप लगाया।
टीएमसी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा
वहीं इसके जवाब में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य पश्चिम बंगाल में भाजपा की संख्या कम करना है और टीएमसी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है। कथित वीडियो में पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से मौजूदा सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी को एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए और यह कहते हुए दिखाया गया है कि टीएमसी को वोट देने की तुलना में भाजपा को वोट देना बेहतर है।
टीएमसी ने कांग्रेस पर साधा निशान
टीएमसी ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अधीर रंजन चौधरी को कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत की विफलता के लिए दोषी ठहराया और उन्हें बंगाल विरोधी बताया। एक्स पर एक पोस्ट में टीएमसी ने कहा कि बंगाल में बीजेपी की आंख और कान के रूप में काम करने के बाद अधीर रंजन चौधरी को अब बंगाल में बीजेपी की आवाज के रूप में देखा और सुना जा सकता है।टीएमसी ने पोस्ट में लिखा कि सुनो कैसे बी-टीम का सदस्य खुलेआम लोगों से भाजपा के लिए वोट करने के लिए कह रहा है। एक ऐसी पार्टी जिसने बंगाल का वाजिब हक देने से इनकार कर दिया और हमारे लोगों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया। केवल एक बांग्ला-बिरोधी ही भाजपा के लिए प्रचार कर सकता है। 13 मई को बहरामपुर की जनता इस धोखे का करारा जवाब देगी!बता दें कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी, कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां लोकसभा की 42 सीटों में से टीएमसी के पास 22, बीजेपी के पास 17 और कांग्रेस के दो सांसद हैं।