'मैंने महुआ मोइत्रा का...' कल्याण बनर्जी ने देश से क्यों मांगी माफी? TMC में घमासान
तृणमूल कांग्रेस में आंतरिक कलह जारी है। वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा पर हमला बोलते हुए संसद में उनका बचाव करने के लिए देश से माफी मांगी। मोइत्रा को स्त्री विरोधी करार दिए जाने से आहत कल्याण ने कहा कि उनमें कृतज्ञता भाव नहीं है। उन्होंने लोकसभा में मोइत्रा का बचाव किया था।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस में आंतरिक लड़ाई थमता नहीं दिख रहा है। तृणमूल के वरिष्ठ सांसद व नेता कल्याण बनर्जी ने फिर से पार्टी की ही लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा पर मंगलवार को हमला बोला है। उन्होंने संसद में उनका बचाव करने के लिए देश से माफी मांगी है।
महुआ मोइत्रा पर जब पिछले कार्यकाल में उद्योगपति से रुपये लेकर सदन में प्रश्न पूछने के मामले में उनकी संसद सदस्यता खत्म की गई थी तो कल्यणा ने उनका जोर-शोर से बचाव किया था। अब उसी को लेकर कल्याण का कहना है कि मैं देश से माफी मांगता हूं कि मैंने महुआ मोइत्रा का बचाव किया था।
कल्याण बनर्जी ने किया था महुआ का बचाव
बनर्जी ने लोकसभा की कार्यवाही का वह वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह मोइत्रा का बचाव करते दिख रहे हैं। आठ मिनट के अपने भाषण में उन्होंने साथी सांसद मोइत्रा का जमकर बचाव किया था और लोकसभा स्पीकर एवं सरकार पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाया था।
अब उन्होंने खुद कहा है कि वह मेरी गलती थी। दरअसल महुआ मोइत्रा ने कल्याण बनर्जी को स्त्री विरोधी करार दिया था। इसी से वह आहत हैं और उनका कहना है कि उनके अंदर कृतज्ञता भाव नहीं है। उन्होंने आगे बढ़कर महुआ का खूब बचाव किया था और उसके बाद भी उन्होंने ही स्त्री विरोधी करार दिया है, जो आहत करने वाला है। बनर्जी ने लिखा है कि लोग उनके शब्दों को खुद देखें और तय करें कि कौन क्या है और कैसा है।
TMC में बढ़ी आंतरिक कलह
दरअसल तृणमूल कांग्रेस में आंतरिक कलह बढ़ गई है। कल्याण बनर्जी को चीफ विप के पद से हटा दिया गया और सुदीप बंद्योपाध्याय को लोकसभा में संसदीय दल के नेता के पद से हटाया गया है।
अभिषेक बनर्जी करेंगे पार्टी का नेतृत्व
अब दिल्ली में पार्टी का नेतृत्व अभिषेक बनर्जी करेंगे, जो मुख्यमंत्री ममता के भतीजे हैं। दरअसल कल्याण बनर्जी पर आरोप लगा था कि वह सांसदों के बीच सही से समन्वय नहीं कर पा रहे हैं और आंतरिक कलह को बढ़ावा मिल रहा है। महुआ मोइत्रा ने भी उन्हें लेकर टिप्पणी की और कहा कि वह स्त्री विरोधी हैं। उसी को लेकर अब कल्याण बनर्जी ने एक्स पर जवाब दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।