महुआ मोइत्रा की शादी की रिसेप्शन पार्टी में लगा नेताओं जमावड़ा, तस्वीरें में देखें कौन-कौन पहुंचा
महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा 30 मई को जर्मनी में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे और अब दिल्ली में उन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दिया है। रिसेप्शन पार्टी में महुआ मोइत्रा लाल साड़ी में सुनहरी कढ़ाई और पारंपरिक सोने के गहनों में नजर आईं। वहीं पिनाकी मिश्रा ने सफेद पारंपरिक पोशाक पहनी थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा ने दिल्ली के होटल ललित में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी है। मंगलवार की शाम एक शानदार दावत का आयोजन हुआ। इस दावत में सियासी मेहमानों का तांता लगा।
महुआ और पिनाकी 30 मई को जर्मनी में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे और अब दिल्ली में उन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दिया है। रिसेप्शन पार्टी में महुआ मोइत्रा लाल साड़ी में सुनहरी कढ़ाई और पारंपरिक सोने के गहनों में नजर आईं।
वहीं पिनाकी मिश्रा ने सफेद पारंपरिक पोशाक पहनी थी। इस जोड़े की तस्वीर सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में महुआ-पिनाकी मेहमानों का स्वागत करते और आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं।
सियासी हस्तियों का जमावड़ा
कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी भी इस दावत में शरीक हुईं और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के साथ डिनर टेबल पर नजर आईं।
तृणमूल सांसद और राज्यसभा में उपनेता सागरिका घोष ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, "खूबसूरत दुल्हन महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा को इस खूबसूरत रिसेप्शन पर ढेर सारी बधाइयां।"
Wishing beautiful bride @MahuaMoitra and Pinaki Misra every happiness at their lovely reception this evening. Big congratulations 🥂🎉 pic.twitter.com/IdEnS7rZOM
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) August 5, 2025
इसी तरह, तृणमूल सांसद सायोनी घोष ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "बधाई हो महुआ मोइत्रा और पिनाकी घोष आपको प्यार, हंसी और खुशी भरी जिंदगी मिले।"
Heartfelt congratulations @MahuaMoitra and @OfPinaki ! Wishing you endless joy, love, and a beautiful journey ahead together. 🌟❤️ pic.twitter.com/eW8XTGRSJz
— Priya Saroj (@PriyaSarojMP) August 6, 2025
समाजवादी पार्टी के नेता और चंदौली से सांसद वीरेंद्र सिंह ने एक्स पर लिखा, "होटल ललित में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा जी और पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा जी की रिसेप्शन में शामिल हुआ। दोनों को खुशहाल जिंदगी की शुभकामनाएं।"
सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता
शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी मेहमानों में शामिल थीं। उन्होंने एक्स पर लिखा, "महुआ और पिनाकी को हमेशा खुशियों की शुभकामनाएं!" उनकी पोस्ट में सोनिया गांधी भी नजर आईं।
अभिनेत्री और तृणमूल सांसद रचना बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर इस जलसे की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "आने वाले सालों के लिए शुभकामनाएं... हमेशा खुश रहें।"
Congratulations @MahuaMoitra and @OfPinaki wishing you both a lifetime of happiness, love and laughter! 💫❤️ pic.twitter.com/aLfwmTzc55
— Saayoni Ghosh (@sayani06) August 5, 2025
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने भी नवविवाहित जोड़े को बधाई दी। उन्होंने कहा, "महुआ और पिनाकी को बधाई! आपके आगे का सफर खुशियों और आनंद से भरा हो।"
Congratulations Mahua (@MahuaMoitra) and Pinaki!
— Supriya Sule (@supriya_sule) August 5, 2025
Wishing you a beautiful journey ahead filled with joy and happiness! pic.twitter.com/XFrt7bcCjI
अखिलेश यादव, रेवंत रेड्डी और भगवंत मान भी हुए शामिल
पूर्व कांग्रेस सांसद कुंवर दानिश अली ने लिखा, "17वीं लोकसभा के सहयोगियों के साथ फिर से जुड़ने का शानदार मौका मिला। महुआ और पिनाकी की मेहमाननवाजी में यह शाम बातचीत, दोस्ती और जश्न से भरी रही।"
इस दौरान वह पूर्व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ नजर आए।
Wonderful evening spent reconnecting with colleagues of 17th Lok Sabha, Shri @yadavakhilesh Shri @revanth_anumula and Shri @BhagwantMann at the gracious reception hosted by @MahuaMoitra and @OfPinaki . An evening of conversations, camaraderie, and celebration. pic.twitter.com/PJ0ilnSld1
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) August 5, 2025
डीएमके सांसद थंगापांडियन, जिन्हें डॉ. टी सुमति उर्फ तमिलाची के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने कहा, "आज नई दिल्ली में मैंने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की शादी की दावत में शिरकत की और उन्हें बधाई दी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।