Move to Jagran APP

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में कांग्रेस का कॉन्फिडेंस हाई! इस योजना से शिंदे सरकार को मात देने की हो रही तैयारी

हाल के कई चुनावों को देखें तो महिलाओं को नकद भुगतान राजनीति में एक सफल रणनीति के तौर पर साबित हुआ है। भाजपा को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में लाडली बहना योजना से अभूतपूर्व जीत हासिल हुई। वहीं कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश कर्नाटक और तेलंगाना विधानसभा चुनावों में महालक्ष्मी योजना से काफी सफलता मिली है। महाराष्ट्र में दोनों गठबंधन महिलाओं को अपनी ओर लुभाने के लिए बिसात बिछा रहे हैं।

By Abhinav Atrey Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sun, 07 Jul 2024 10:20 AM (IST)
Hero Image
लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने दिए जाएंगे 1500 रुपये। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करके कांग्रेस की नजरें अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को जीतने पर टिकी हैं। चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने अभी से सत्तारूढ गठबंधन 'महायुति' की काट करने के लिए योजनाएं तैयार कर रही है। दरअसल, कांग्रेस महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार की 'लाडली बहना' योजना की काट करने के लिए महिलाओं को लुभाने का प्लान कर चुकी है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में आईएनडीआईए गठबंधन ने महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन को बुरी तरह से पराजित किया है। अपनी हार को जीत में बदलने के लिए सत्तारूढ गठबंधन ने महिलाओं को नकद भुगतान करने पर भरोसा जताया है।

लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये

महाराष्ट्र में 'लाडली बहन योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। हाल ही में पेश किए गए बजट में गठबंधन सरकार ने इस योजना की घोषणा की है, जिसके तहत 21 से 65 साल की महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जाएगी।

महायुति के लाडली बहना कार्ड का मुकाबला करेगा MVA

सूत्रों की मानें तो विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) राज्य की सत्ता में आने पर महायुति गठबंधन द्वारा दी जा रही रकम से ज्यादा पैसे देने पर विचार कर रहा है। एमवीए इस वादे के साथ 'महायुति' के लाडली बहना कार्ड का मुकाबला करेगी।

महिला मतदाताओं को आकर्षित करने की प्लानिंग

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन द्वारा घोषित यह नई योजना राज्य की महिला मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने की प्लानिंग का हिस्सा है।

महिलाओं को नकद भुगतान एक सफल रणनीति की कुंजी

वहीं, हाल के कई चुनावों को देखें तो महिलाओं को नकद भुगतान राजनीति में एक सफल रणनीति के तौर पर साबित हुआ है। भाजपा को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में लाडली बहना योजना से अभूतपूर्व जीत हासिल हुई। वहीं, कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना विधानसभा चुनावों में महालक्ष्मी योजना से काफी सफलता मिली है।

इसको देखते हुए महाराष्ट्र में दोनों गठबंधन महिलाओं को अपनी ओर लुभाने के लिए बिसात बिछाने में लग गए हैं। महिलाओं को आकर्षित करके कांग्रेस महायुति का मुकाबला करने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें: Monsoon Update: जुलाई की शुरुआत में ही भारी बारिश ने पूरी कर दी कमी, दक्षिण से लेकर उत्तर तक मूसलाधार वर्षा; लेकिन...