Tripura Election 2023: 'पहले बम धमाकों से गूंजता था पूर्वोत्तर, अब सुनाई देती है विकास की आवाज'- अमित शाह
Tripura Election 2023 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले पूरा पूर्वोत्तर बम धमाकों से गूंजता था अब यहां ट्रेन और हवाई जहाजों की आवाज आती है। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में सातवां वेतन आयोग लागू कर सभी कर्मचारियों के साथ न्याय करने का काम किया है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 06 Feb 2023 02:27 PM (IST)
अगरतला, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अगरतला में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कम्युनिस्ट, कांग्रेस और मोथा पार्टी तीनों मिले हुए हैं। कांग्रेस और कम्युनिस्ट तो सामने से मिले हैं, लेकिन मोथा टेबल के नीचे से इनसे मिली हुई है।
'सीपीआई (एम) के शासन में मारे गए 4 हजार लोग'
विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सीपीआई (एम) के शासन के दौरान त्रिपुरा में 4000 लोग मारे गए थे और पूरे राज्य में हिंसा हुई थी। उन्होंने कहा बीजेपी ने ब्रू-रियांग समझौता किया और यहां विकास लाया। CPI(M) ने विवाद पैदा किए, जबकि हमने विश्वास बनाया।
4000 were killed in Tripura during CPI(M) rule & violence was all over the state. BJP made Bru-Reang agreement & brought development here. CPI(M) created controversies whereas we created trust: HM & BJP leader Amit Shah attends ‘Vijay Sankalp’ Rally in Agartala pic.twitter.com/2qzog1QY38
— ANI (@ANI) February 6, 2023
'पहले बम धमाकों से गूंजता था पूर्वोत्तर'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले पूरा पूर्वोत्तर बम धमाकों से गूंजता था, अब यहां ट्रेन और हवाई जहाजों की आवाज आती है। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में सातवां वेतन आयोग लागू कर सभी कर्मचारियों के साथ न्याय करने का काम किया है।
त्रिपुरा में हो रहा चौतरफा विकास- अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कभी त्रिपुरा ड्रग्स, मानव तस्करी, बांग्लादेशी घुसपैठ, भ्रष्टाचार और आदिवासियों पर अत्याचार के लिए प्रसिद्ध था, लेकिन अब भाजपा शासन में सड़कें बन रही हैं। लोगों को पीने का पानी मिल रहा है, जैविक खेती और मुख्य रूप से आदिवासी अपने अधिकारों का आनंद ले रहे हैं।त्रिपुरा को विकसित करने का काम किया- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि पहले राशन कार्ड, सस्ता अनाज लेने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी की कैडर के पास जाना पड़ता था, लेकिन हमने कैडर का राज समाप्त कर संविधान का राज बनाया है। PM ने जो हाईवे, इंटरनेट, रेलवे, एयरपोर्ट (HIRA) का मंत्र दिया। उसके आधार पर त्रिपुरा को विकसित करने का काम हमने किया है।