Move to Jagran APP

रामदास अठावले बोले EC को 'धनुष और तीर' का चिन्ह शिंदे गुट को देना चाहिए, आयोग करे मेरिट के आधार पर फैसला

Shiv Sena Symbol शिवसेना ने चुनाव आयोग के समक्ष एक विकल्प के रूप में तीन विकल्प प्रस्तुत किए हैं - एक त्रिशूल उगता सूरज या एक जलती हुई मशाल। सूत्र ने बताया कि ठाकरे खेमे ने चुनावों में अपने आधिकारिक नाम के लिए कुछ विकल्प भी दिए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Sun, 09 Oct 2022 05:19 PM (IST)
Hero Image
EC ने शिंदे गुट को तीन नए नाम और चुनाव चिन्ह के बारे में बताने को कहा है।
मुंबई, पीटीआई। शिवसेना के दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच चुनाव चिन्ह को लेकर विवाद के बीच, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले रविवार को शिंदे खेमे के समर्थन में उतरे और कहा कि चुनाव आयोग (ईसी) को मामले पर अंतिम निर्णय लेते समय विद्रोही समूह को 'धनुष और तीर' का प्रतीक देना चाहिए।

शिवसेना ने चुनाव आयोग के समक्ष तीन विकल्प किये प्रस्तुत

अठावले ने कहा, 'अंधेरी पूर्व के विधानसभा उपचुनाव के लिए शिवसेना के चुनाव चिह्न को फ्रीज कर दिया गया है. उसके बाद मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे समूह को शिवसेना के 'धनुष और तीर' का चुनाव चिह्न जरूर मिलना चाहिए. आयोग को मेरिट के आधार पर फैसला करना है और बाद में कब फैसला लिया जाएगा। एकनाथ शिंदे को शिवसेना का चुनाव चिन्ह जरूर मिलेगा।'

संगठन के नियंत्रण के लिए प्रतिद्वंद्वी गुटों के दावों पर एक अंतरिम आदेश में कहा कि आयोग ने उन्हें सोमवार तक तीन अलग-अलग नाम विकल्प और अपने संबंधित समूहों को आवंटन के लिए कई मुफ्त प्रतीकों का सुझाव देने के लिए कहा।

ठाकरे गुट के एक सूत्र ने कहा, "शिवसेना ने चुनाव आयोग के समक्ष एक विकल्प के रूप में तीन विकल्प प्रस्तुत किए हैं - एक त्रिशूल, उगता सूरज या एक जलती हुई मशाल। सूत्र ने बताया कि ठाकरे खेमे ने चुनावों में अपने आधिकारिक नाम के लिए कुछ विकल्प भी दिए हैं। चुनाव आयोग का अंतरिम आदेश शनिवार को शिंदे गुट के उस अनुरोध पर आया, जिसमें उसने अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव के नजदीक चुनाव चिह्न आवंटित करने की मांग की थी।

शिंदे गुट और भाजपा ने मुरजी पटेल को मैदान में उतारने का किया फैसला

Video: Maharashtra Politics: Eknath Shinde vs Uddhav Thackeray, Shiv Sena के दो गुटों का शक्ति प्रदर्शन

इस साल जून में शिवसेना के विभाजन के बाद प्रतिद्वंद्वी गुटों ने चुनाव आयोग से संपर्क किया था, दोनों पक्षों ने 'असली शिवसेना' होने का दावा किया था। उपनगरीय मुंबई में अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण हुआ है।

कांग्रेस और राकांपा ने रमेश लटके की पत्नी रुजुता लटके को समर्थन देने का फैसला किया है, जो शिवसेना के ठाकरे खेमे की उम्मीदवार हैं, जो महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) में उनके गठबंधन सहयोगी हैं। शिंदे गुट की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहन्मुंबई नगर निगम में पार्षद मुरजी पटेल को मैदान में उतारने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: Thackrey vs Shinde: शिवसेना पर वर्चस्व की लड़ाई में EC का फैसला; फ्रीज हुआ पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न

Shiv Sena Symbol Freeze: शिवसेना का चुनाव चिह्न फ्रीज! जानें अब ठाकरे और शिंदे के पास क्या है विकल्प?