Move to Jagran APP

Udhayanidhi Stalin: उदयनिधि के बयान पर विहिप हमलावर, नागराजन बोले- क्या स्टालिन सरकार के भी यही हैं विचार

Udhayanidhi Stalin Statement विहिप के अखिल भारतीय संयुक्त सचिव पीएम नागराजन ने उदयनिधि से यह स्पष्ट करने की मांग की कि क्या उनके विचार राज्य सरकार के सोच को प्रतिबंबित करते हैं। उन्होंने कहा अगर ऐसा है तो हम केंद्र सरकार को बताएंगे कि संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 के तहत प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Tue, 05 Sep 2023 03:18 AM (IST)
Hero Image
Udhayanidhi Stalin Statement उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर बवाल जारी।
चेन्नई, प्रेट्र। Udhayanidhi Stalin Statement विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म के उन्मूलन पर उनकी टिप्पणी के लिए आलोचना की। उन्होंने हिंदुओं से देश की एकता और सामाजिक सद्भावना का बुनियादी ढांचा नष्ट करने का प्रयास करने वाले ''छद्म द्रविड़'' को उचित जवाब देने का अनुरोध किया।

विहिप ने उदयनिधि से पूछे सवाल

विहिप के अखिल भारतीय संयुक्त सचिव पीएम नागराजन ने उदयनिधि से यह स्पष्ट करने की मांग की कि क्या उनके विचार राज्य सरकार के सोच को प्रतिबंबित करते हैं। उन्होंने कहा, अगर ऐसा है तो हम केंद्र सरकार को बताएंगे कि संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 के तहत प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है।

सनातन को खत्म करना नहीं, लोगों की रक्षा करना है कर्तव्य

नागराजन ने तर्क दिया कि सरकार का कर्तव्य है लोगों की रक्षा करना न कि सनातन को खत्म करने का एजेंडा आगे बढ़ाना। इसके विपरीत बोलने का मतलब है कि सरकार अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का पालन नहीं करके कानून के रास्ते से भटक गई है। ऐसी स्थिति में केंद्र को सोचना होगा कि उसके पास क्या विकल्प हैं।