Bharat Jodo Nyay Yatra: 'देश में फैलाई जा रही नफरत', भाजपा पर बरसे राहुल गांधी; बोले- नोटबंदी से बढ़ी बेरोजगारी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही आदिवासियों के जल जंगल और जमीन की रक्षा कर सकती है। आरएसएस और भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश में नफरत फैलाई जा रही। नफरत के बाजार में कांग्रेस ने मोहब्बत की दुकान खोली है। हमने लोगों को न्याय दिलाने के लिए ही यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है।
जागरण टीम, धनबाद/बोकारो। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा कर सकती है। केंद्र सरकार पब्लिक सेक्टर निजी हाथों में सौंप रही है। दलितों व आदिवासियों के अधिकारों को छीन रही है। बोकारो स्टील फैक्ट्री प्लांट को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है। चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने को केंद्र सरकार यह कर रही है। झारखंड के धनबाद, बोकारो और रामगढ़ में न्याय यात्रा के क्रम में सभाओं को संबोधित करते हुए राहुल ने यह बातें कहीं।
क्या कुछ बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने भाजपा और केंद्र सरकार को निशाने पर भी लिया। आदिवासियों और गरीबों के उत्थान को लेकर भी लोगों से वादे किए। बोकारो में यात्रा के दौरान गोधर में राहुल ने कोयला मजदूरों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन काल में पेसा और जमीन अधिग्रहण कानून बनाया। उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार बनी तो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की 24 घंटे गारंटी रहेगी।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, अचानक गाड़ी पर चढ़ गए कुछ युवक; माला पहनाने की थी कोशिश
'GST व नोटबंदी से बढ़ी बेरोजगारी'
आरएसएस और भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश में नफरत फैलाई जा रही। नफरत के बाजार में कांग्रेस ने मोहब्बत की दुकान खोली है। हमने लोगों को न्याय दिलाने के लिए ही भारत जोड़ो यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है। राहुल ने कहा कि जीएसटी व नोटबंदी से बेरोजगारी बढ़ी है। साथ ही कहा,
भाजपा ने युवाओं का भविष्य खराब कर दिया है।
कांग्रेस अपने दम पर बनाएगी सरकार
बोकारो में जयराम रमेश ने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब कांग्रेस झारखंड में अपने दम पर सरकार बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि आईएनडीआईए मजबूत है। फिलहाल 27 पार्टियों का यह महागठबंधन है। 28 पार्टियों के साथ इसे बनाया था, उनमें से एक छोड़कर चले गए। बंगाल सीएम ममता बनर्जी के हाल के बयान पर कहा,हम सभी को साथ लेकर चल रहे हैं। सीट शेयरिंग पर भी बात होगी। ये विधानसभा चुनाव नहीं है, लोकसभा चुनाव है।