Political Reactions on Budget 2024: 'यह एक उत्साहजनक बजट', राजनाथ सिंह ने की तारीफ; कांग्रेस ने बताया निराशाजनक; जानिए किसने क्या कहा?
Political Reactions on Budget 2024-2025 केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पेश कर दिया है। मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्षी नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने इस बजट को निराशाजनक बताया जबकि बीजेपी ने इसे उत्साहजनक बजट करार दिया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि बजट भाषण छोटा और निराशाजनक दोनों था।
'2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे'
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का कहना है कि सबकुछ 'विकसित भारत' के लिए होगा। अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए बजट में हर चीज पर चर्चा की गई है।Defence Minister Rajnath Singh on interim Budget 2024
— ANI (@ANI) February 1, 2024
" This is an encouraging budget....We are fully confident that we will achieve the target of becoming a developed nation by 2047." pic.twitter.com/4nAeUGRBi9
सांसद मनीष तिवारी ने बजट पर उठाए सवाल
On interim Budget 2024, Congress MP Manish Tewari says, "It is a 'vote-on-account' which has only one purpose to keep the government solvent for the first quarter of the current fiscal year. What's worrying is that
— ANI (@ANI) February 1, 2024
there is a budget deficit of Rs 18 lakh crores. This means that… pic.twitter.com/X9Q6JRcS4w
शशि थरूर ने बजट को बताया निराशाजनक
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बजट को निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि बजट भाषण छोटा और निराशाजनक दोनों था। इसमें बहुत कम सार था, बड़ी चूक हुई और कई मुद्दों को छुआ तक नहीं गया।'क्या बोले फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा- 'वास्तविक बजट जुलाई में आएगा। हमें उम्मीद है कि लोगों को फायदा होगा, पर्यटन बढ़ेगा, उद्योग भी बढ़ेंगे और देश प्रगति करेगा'#WATCH | National Conference MP Farooq Abdullah on the #Budget2024
— ANI (@ANI) February 1, 2024
"The actual budget will come in July. We hope that people will benefit, tourism will increase, industries will also grow and the nation will progress..." pic.twitter.com/RZXKfunjHa
हरसिमरत कौर बादल ने कही ये बात
शिरोमणी अकाली दल (SAD) सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, 'मुझे इस बजट में एक अहंकार नजर आ रहा था कि हम जुलाई में बजट पेश करेंगे। आप किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं ले सकते। आज आपके पास मौका था कि पिछले 10 सालों में किए गए वादों को पूरा करें न कि जनता को और सपने दिखाएं।'