'देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलते हैं संसद में बैठे कुछ लोग', लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Parliament Winter Session 2022 कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी द्वारा पूछे गए एक सवाल को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर लोकसभा में निशाना साधा। उन्होंने कहा आज भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है लेकिन कुछ लोगों को इससे जलन हो रही है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 12 Dec 2022 03:00 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि दुख की बात है कि संसद में कुछ लोग देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, लेकिन विपक्ष को इससे दिक्कत है। भारत के विकास पर सभी को गर्व होना चाहिए लेकिन कुछ लोग इसे मजाक के रूप में लेते हैं।
लोकसभा में विपक्ष पर साधा निर्मला सीतारमण ने निशाना
लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय रुपया हर मुद्रा के मुकाबले मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग किया है कि उसे बाजार में हस्तक्षेप करना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि डॉलर-रुपये में उतार-चढ़ाव बहुत अधिक न हो।
Watch: Finance Minister @nsitharaman's reply on questions regarding currency devaluation & foreign exchange reserves during #QuestionHour in #LokSabha.@nsitharamanoffc @FinMinIndia #WinterSession2022 pic.twitter.com/oz8aV5Lyw7
— SansadTV (@sansad_tv) December 12, 2022