Move to Jagran APP

पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व में मजबूत हुई देश की छवि, हर बार हारा विपक्ष का नकारात्मक अभियान: किरेन रिजिजू

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जिसमें कहा गया कि कोर्ट में हर बार पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष के नकारात्मक अभियान को हार मिली है। वहीं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व में देश की छवि मजबूत हुई।

By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 16 Jan 2023 09:41 PM (IST)
Hero Image
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। भाजपा इस बात को लेकर आशान्वित और उत्साहित है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का न सिर्फ सांस्कृतिक पुनर्जागरण हो रहा है, बल्कि विश्व में देश की छवि लगातार मजबूत हो रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दावा किया गया कि गुजरात में पार्टी को जो ऐतिहासिक जीत मिली है, उसका असर आगामी सभी विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर भी दिखाई देगा।

हर बार कोर्ट पहुंचा विपक्ष का नकारात्मक अभियान

कानून मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा प्रस्तुत राजनीतिक प्रस्ताव में इस बात पर बल दिया गया कि भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष का नकारात्मक अभियान बार-बार कोर्ट तक पहुंचा और नकार दिया गया। एनडीएमसी सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजनीतिक प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि रिजीजू द्वारा प्रस्तुत राजनीतिक प्रस्ताव का अनुमोदन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। इस प्रस्ताव में विपक्ष का नकारात्मक अभियान प्रमुख बिंदु था।

यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने भाजपा नेताओं से कहा- सभी चुनावों में मिलनी चाहिए जीत, पीएम मोदी की तरह करें कड़ी मेहनत

विपक्ष ने भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ चलाया नकारात्मक अभियान

उल्लेख किया गया है कि भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष ने पेगासस, राफेल, ईडी के दुरुपयोग, सेंट्रल विस्टा, आर्थिक आधार पर आरक्षण और नोटबंदी को लेकर नकारात्मक अभियान चलाया। उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की, लेकिन यह सभी मामले सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचे और निर्णय विपक्ष के विरुद्ध ही हुआ। कोर्ट ने हर बार विपक्ष के खिलाफ तीखी टिप्पणी की।

भाजपा की छवि दुनिया में मजबूत हुई

सीतारमण ने बताया कि इस प्रस्ताव में मोदी की साफ नीयत, उनका वर्चस्व, ईमानदार नेतृत्व पर चर्चा हुई और इसके लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कहा गया कि जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता हो या ग्लोबल साउथ, मोदी के नेतृत्व में भाजपा की छवि दुनिया में मजबूत हुई है। मोदी की आवाज ग्लोबल साउथ की आवाज बन गई है। वहीं, काशी-तमिल संगमम, अयोध्या में तेजी से राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कारिडोर, महाकाल कारिडोर, बुद्ध सर्किट, राम सर्किट आदि के माध्यम से प्रधानमंत्री देश का सांस्कृतिक पुनर्जागरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने वीर बाल दिवस की घोषणा भी की।

गुजरात विधानसभा चुनाव पर चर्चा

राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान गुजरात विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई। इसमें वक्ताओं का मानना था कि वहां जिस तरह से ऐतिहासिक जीत भाजपा को मिली है, उसका असर आगामी विधानसभा चुनावों सहित 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: PM Modi Road Show: दिल्ली में रोड शो के बाद भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी