मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर संसद में हंगामा, भाजपा सांसदों ने की माफी की मांग; कांग्रेस अध्यक्ष का अड़ियल रुख
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पीएम मोदी पर दिए बयान पर संसद में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा सांसदों ने खरगे से माफी की मांग की जबकि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं। दोनों सदनों में भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 20 Dec 2022 08:55 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। संसद में अमूमन विपक्ष ही अपनी मांगों को लेकर हंगामा और नारेबाजी करता दिखता है, लेकिन मंगलवार को संसद के दोनों सदनों का नजारा अलग था, जहां सत्ता पक्ष के सांसद नारेबाजी कर रहे थे। मुद्दा था कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दिए विवादित बयान का।
भाजपा सांसदों ने की माफी की मांग
भाजपा सांसदों ने दोनों सदनों में कार्यवाही शुरु होते ही खरगे के बयान को अभद्र बताते हुए माफी मांगने की मांग की और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लोकसभा की कार्यवाही करीब आधे घंटे तक स्थगित रही, जबकि राज्यसभा में काफी देर तक काम-काज नहीं हो पाया।
'अपने बयान पर कायम हूं'
इस दौरान खरगे ने कहा कि उन्होंने यह बयान सदन से बाहर दिया है, लेकिन उन्होंने जो भी कहा है, उस पर अभी भी वह कायम है। आजादी के आंदोलन में इन लोगों का कोई योगदान नहीं है। इस मुद्दे पर लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया और कहा कि ये नकली कांग्रेस है, आजादी की लड़ाई में शामिल कांग्रेस यह नहीं है। न ही यह महात्मा गांधी और सरदार पटेल की कांग्रेस है।