Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jammu and Kashmir: 'उसे परेशान मत करो भाई...' छोटी सी बच्ची को पिता ने हवा में उछाला तो PM मोदी का छलका दर्द, Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के लिए 32000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित कर कई बातें भी कही।इस बीच एक प्यारी सी बच्ची के लिए पीएम मोदी का प्यार छलका। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें बच्ची के लिए पीएम मोदी की संवेदनशीलता देखने को मिली।

By Nidhi Avinash Edited By: Nidhi Avinash Updated: Tue, 20 Feb 2024 06:46 PM (IST)
Hero Image
छोटी सी बच्ची को पिता ने हवा में उठाया तो PM मोदी का छलका दर्द (Image: X/@ianuragthakur)

डिजिटल डेस्क, जम्मू। PM Modi Jammu Visit: इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में है। यहां उन्होंने 32,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित कर कई बातें भी कही। इस बीच एक प्यारी सी बच्ची के लिए पीएम मोदी का प्यार छलका।

दरअसल, जब पीएम मोदी मंच से अपना संबोधन दे रहे थे तब एक पिता अपनी 6-7 महीने की बेटी को ऊपर उठाए हुआ था। वह अपनी छोटी सी बेटी को उठाकर पीएम मोदी की तरफ इशारा कर रहा था। तभी प्रधानमंत्री की नजर बच्ची पर पड़ी और उन्होंने कहा 'उस बच्ची को परेशान मत करो भाई, बहुत छोटी गुड़िया है। अगर यहां होती तो बहुत आशीवार्द देता, लेकिन इस ठंड में बच्ची को परेशान मत किजिए।'

अनुराग ठाकुर ने शेयर की वीडियो

इसका वीडियो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा 'भारी भीड़ के बीच एक छोटी सी बच्ची के लिए मोदी जी की ये संवेदनशीलता ही, उन्हें विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बनाती है।'

— Anurag Thakur (@ianuragthakur) February 20, 2024

पहले भी बच्चे को पुचकारते आए हैं नजर

इससे पहले मध्य प्रदेश के झाबुआ में जन जातीय महासभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी का एक खुशनुमा पल कैमरे में कैद हुआ था। दरअसल, रैली के दौरान एक छोटा सा बच्चा बार-बार पीएम मोदी की तरफ हाथ हिला रहा था जिसे देख पीएम मोदी का बुरा महसूस हुआ। उन्होंने बच्चे को हाथ हिलाने से मना किया और कहा 'मुझे तुम्हारा प्यार मिल गया बेटा। कृपया अपना हाथ नीचे कर लें, नहीं तो दर्द होने लगेगा।'

यह भी पढ़ें: VIDEO: 'तेरा हाथ दर्द करेगा बेटा...' बच्चे को देख खुद को रोक नहीं पाए PM मोदी; बोले- मिल गया आशीर्वाद

यह भी पढ़ें: PM Modi Jammu Visit: साढ़े तीस हजार करोड़ रुपये की दी सौगात, प्रधानमंत्री मोदी की जम्मू रैली की पांच बड़ी बातें