सावरकर पर टिप्पणी कर बुरे फंसे राहुल गांधी, पोते रंजीत ने कहा- माफी नहीं मांगी तो दर्ज कराएंगे FIR
वीडी सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा है कि अगर राहुल गांधी सावरकर पर दिए अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते हैं तो मैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा। उन्होंने इससे पहले भी सावरकर का अपमान किया है।
By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 28 Mar 2023 01:41 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। विनायक दामोदर सावरकर पर अपनी टिप्पणी को लेकर पूर्व सांसद राहुल गांधी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।
राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराएंगे एफआईआर
एएनआई से बातचीत में रंजीत सावरकर ने कहा कि अगर राहुल गांधी सावरकर पर दिए अपने बयान पर माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ हम एफआईआर दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब राहुल ने सावरकर का अपमान किया है, इससे पहले भी उन्होंने उनका अपमान किया है।
"I will file an FIR against Rahul Gandhi if he does not apologise for his statement on Savarkar," says Ranjit Savarkar, Grandson of VD Savarkar pic.twitter.com/AKJJAbIMPc
— ANI (@ANI) March 28, 2023
भाजपा ने की राहुल की आलोचना
राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान पर भाजपा ने उनकी आलोचना की। पार्टी सांसद पूनम महाजन ने कहा कि राहुल कभी सावरकर नहीं हो सकते, वे' गांधी' नहीं 'गंदगी' हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी अपने 'सबसे सुनहरे सपनों' में भी 'वीर सावरकर' नहीं हो सकते।'सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे'
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी राहुल गांधी के विचार से असहमत नजर आए। उन्होंने कहा कि वे सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। ठाकरे ने कहा कि सावरकर ने अंडमान की सेल्युलर जेल में 14 साल तक अकल्पनीय यातनाएं सही थीं। हम उनके बारे में सिर्फ पढ़ सकते हैं। यह भी एक तरह का बलिदान है।
'सावरकर हमारे प्रेरणास्रोत हैं'
शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा कि वीर सावरकर हमारे और देश के लिए श्रद्धा का विषय हैं। अंडमान में 14 साल तक काला पानी की सजा काटना आसान नहीं है। राहुल की ऐसी टिप्पणी पर महाराष्ट्र की जनता करारा जवाब दे सकती है। सावरकर हमारे प्रेरणास्रोत हैं।राहुल गांधी ने सावरकर पर क्या कहा था?
राहुल गांधी ने संसद सदस्यता रद्द होने के बाद 25 मार्च को नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था- मैं सावरकर नहीं हूं, गांधी हूं। गांधी माफी नहीं मांगा करते।