उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, कई तरह की सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा भारत
उपराष्ट्रपति ने कहा मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल को समर्थन देने के लिए आप नए उत्पाद विकसित करें। भविष्य में भारत को एयरोस्पेस और रक्षा मामलों में सशक्त करने के लिए स्वदेशी उत्पादों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
By Neel RajputEdited By: Updated: Fri, 20 Aug 2021 06:20 PM (IST)
बेंगलुरु, आइएएनएस। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि भारत को अत्यंत जटिल भूराजनीतिक परिस्थितियों में कई तरह की सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड और एयरोनाटिकल डेवलपमेंट एजेंसी के विज्ञानियों को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा, वर्दी में हमारे पुरुष और महिलाएं अत्यंत कठिन सुरक्षा वातावरण में कार्य करते हैं। हालांकि, उन्होंने अत्यंत पेशेवर तरीके से और प्रतिबद्धता के साथ अपने रास्ते में आने वाली हर तरह की चुनौतियों का सामना किया है।
नायडू ने कहा, यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि हमारे सैन्य बल किसी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें और किसी तरह के सुरक्षा खतरे का सामना कर सकें। इसलिए समर्थ और सक्षम भारत के निर्माण के लिए रक्षा और एयरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भरता हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
उपराष्ट्रपति ने कहा, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल को समर्थन देने के लिए आप नए उत्पाद विकसित करें। भविष्य में भारत को एयरोस्पेस और रक्षा मामलों में सशक्त करने के लिए स्वदेशी उत्पादों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हमें भारत को रक्षा तकनीक के मामले में सिर्फ आत्मनिर्भर नहीं बनाना है, बल्कि अत्याधुनिक हथियारों का बड़ा निर्यातक भी बनाना है।
नायडू ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं और सुधारों को लागू किया है।
यह भी पढ़ें : आपातकालीन स्थिति में भी नहीं कटेगी बिजली, 17 और शहरों में आइजलैंडिंग स्कीम लागू करने की तैयारी