Move to Jagran APP

Vidhan Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर में तीन तो हरियाणा में सिंगल फेज में वोटिंग; चार अक्तूबर को आएंगे नतीजे

Vidhan Sabha Chunav 2024 चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से तीन चरणों में होंगे जबकि हरियाणा में एक अक्टूबर को सिंगल फेज में चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों में एक साथ चुनावी नतीजे आएंगे।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Fri, 16 Aug 2024 04:46 PM (IST)
Hero Image
Vidhan Sabha Chunav 2024 चुनावों का हुआ एलान।
जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Vidhan Sabha Chunav 2024 जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनावी बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से तीन चरणों में होंगे, जबकि हरियाणा में एक अक्टूबर को सिंगल फेज में चुनाव होंगे।

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव

  • चुनाव आयोग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा।
  • जम्मू-कश्मीर में आखिरी विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर 2014 में हुए थे।
  • 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से ये पूर्ववर्ती राज्य में पहला विधानसभा चुनाव होगा।
  • जम्मू-कश्मीर में कुल 11838 पोलिंग स्टेशन होंगे। हमेशा की तरह अलग से महिला पोलिंग स्टेशन बनेंगे।
    • चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 20 अगस्त को जम्मू-कश्मीर की मतदाता सूची आएगी।

हरियाणा में सिंगल फेज में चुनाव

  • हरियाणा में सभी 90 सीटों पर एक साथ 1 अक्टूबर को चुनाव होगा। 
  • हरियाणा में 20 हजार 929 पोलिंग स्टेशन होंगे। राज्य में बुजुर्ग वोटर काफी ज्यादा हैं।

कब होगी वोटों की गिनती?

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों विधानसभाओं के लिए 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी।