'मुसलमानों के हितों का ख्याल रखा जाए', वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा की सहयोगी पार्टी ने की खास मांग
Waqf Amendment Bill भाजपा की सहयोगी तेदेपा ने कहा कि वह चाहती है कि प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक में मुसलमानों के हितों का ख्याल रखा जाए। मुस्लिम समुदाय को महसूस होना चाहिए कि उसके विचारों को भी अहमियत दी गई है। कृष्ण देवरायलू ने प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक पर संसदीय समिति की रिपोर्ट को पेश किए जाने से पहले यह टिप्पणी की।
पीटीआई, नई दिल्ली। Waqf Amendment Bill भाजपा की गठबंधन सहयोगी तेदेपा ने रविवार को कहा कि वह चाहती है कि प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक में मुसलमानों के हितों का ख्याल रखा जाए। मुस्लिम समुदाय को महसूस होना चाहिए कि उसके विचारों को भी अहमियत दी गई है।
संसदीय समिति की रिपोर्ट पर की टिप्पणी
तेदेपा के संसदीय दल के नेता लावु श्री कृष्ण देवरायलू ने प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक पर संसदीय समिति की रिपोर्ट को पेश किए जाने से पहले यह टिप्पणी की। राजग सरकार ने इस विधेयक को सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में विचार करने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है।