'सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा', पूर्व सीएम बोले- कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार से परेशान है जनता
कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है और जेडीएस के साथ गठबंधन भी अच्छा चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार कर्नाटक में 28 में से 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। पूर्व सीएम ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।
एएनआई, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से दिल्ली में शुरू हो गया। वहीं, इस अधिवेशन में कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई भी शामिल हुए। उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कहा कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है और जेडीएस के साथ गठबंधन भी अच्छा चल रहा है।
सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा
उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार कर्नाटक में 28 में से 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। पूर्व सीएम ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता कांग्रेस सरकार के नौ माह के कार्यकाल से परेशान है। उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक के लोगों ने इतना बूरा सरकार अभी तक नहीं देखा है।
#WATCH | Delhi: On preparations for Lok Sabha polls, Former Karnataka CM and BJP leader Basavaraj Bommai says, " Preparations are in full swing, alliance with JDS is also going well...We will win 28 out of 28 seats (in Karnataka)..." pic.twitter.com/6pkQVq7suF
— ANI (@ANI) February 17, 2024