Move to Jagran APP

सनातन धर्म की रक्षा के लिए पवन कल्याण ने बनाई नरसिंह वाराही ब्रिगेड, क्या काम करेगी ये 'स्पेशल सेना'

Narasimha Varahi Brigade आंध्र प्रदेश के जगन्नाथपुर गांव में दीपम-2 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर योजना के उद्घाटन के दौरान पवन कल्याण ने नरसिंह वाराही ब्रिगेड बनाने की घोषणा की है। हाल ही में सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि तत्कालीन जगन मोहन रेड्डी सरकार के कार्यकाल के दौरान भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में अर्पित किए जाने वाले प्रसाद में पशु वसा मिलाई गई थी।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Sun, 03 Nov 2024 10:48 AM (IST)
Hero Image
पवन कल्याण ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए नरसिंह वाराही ब्रिगेड' बनाने की घोषणा की।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म की रक्षा के लिए जनसेना पार्टी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अपनी पार्टी के अंदर 'नरसिंह वाराही ब्रिगेड' (narasimha varahi brigade) बनाने की घोषणा की है।

पवन कल्याण ने शनिवार को अपने संबोधन में कहा," मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं अपनी आस्था पर अडिग हूं। जो लोग सोशल मीडिया पर सनातन धर्म की आलोचना करते हैं या इसके बारे में असम्मानजनक बातें करते हैं, उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे। इसलिए, मैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपनी पार्टी के भीतर 'नरसिंह वाराही ब्रिगेड' नाम से एक समर्पित विंग की स्थापना कर रहा हूं।"

जगन्नाथपुर गांव में 'दीपम-2' मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर योजना के उद्घाटन के दौरान पवन कल्याण ने 'नरसिंह वाराही ब्रिगेड' बनाने की घोषणा की।

प्रसाद की शुद्धता के लिए सर्टिफिकेट जरूरी: पवन कल्याण

हाल ही में पवन कल्याण ने कहा था कि मंदिरों में प्रसाद की शुद्धता बनाए रखने के लिए उन्होंने 'सनातन धर्म सर्टिफिकेशन' की जरूरत है। तिरुपति में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पवन कल्याण ने कहा कि प्रसाद में मिलाई जाने वाली सामग्री की शुद्धता के लिए सनातन धर्म सर्टिफिकेशन की जरूरत है।

लड्डू विवाद पर मचा था सियासी घमासान

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट मामले पर काफी हंगामा मचा था। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि तत्कालीन जगन मोहन रेड्डी सरकार के कार्यकाल के दौरान भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में अर्पित किए जाने वाले प्रसाद में पशु वसा मिलाई गई थी।

हालांकि, जगन मोहन रेड्डी ने नायडू पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने इन सभी आरोपों को मानने से इनकार किया और कहा ये सब चंद्रबाबू नायडू राजनीति करने के लिए कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: तिरुपति के भक्तों पर नहीं दिखा प्रसाद विवाद का असर, आठ दिन में बिके 30 लाख लड्डू