कांग्रेस को लेकर क्या था महात्मा गांधी का सपना? जिसे अब राजनाथ सिंह ने पूरा करने की कही बात
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का माहौल तेज है। दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं वहीं पांच चरण बाकी है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रविवार को गुजरात दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में मौलिक अधिकारों का निलंबन हुआ... अब तक देश में अनुच्छेद 356 के तहत 132 बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया है।
कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में मौलिक अधिकारों का निलंबन हुआ... अब तक देश में अनुच्छेद 356 के तहत 132 बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया है, जिसमें से 90 बार कांग्रेस ने लगाया है और अकेले इंदिरा गांधी ने सरकारें गिराने का अर्धशतक लगाया था।
आजादी के समय महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए, लेकिन कांग्रेस ने उनकी बात नहीं मानी तो मुझे लगता है कि अब जनता ने सोच लिया है और फैसला कर लिया है। महात्मा गांधी ने जो कहा था उसे पूरा करना चाहिए। अब हमें इस कांग्रेस को भंग करना होगा, मुझे लगता है कि लोग भी कांग्रेस को भंग करने के लिए सहमत होंगे।
रक्षा सौदों पर बोले राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा,2014 में हम केवल 600 करोड़ रुपये की रक्षा वस्तुओं का निर्यात करते थे, लेकिन इस बार हम 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की रक्षा वस्तुओं का निर्यात करने में सफल रहे हैं और यह हमारी पहली बड़ी उपलब्धि है।
मैं आपको बता दूं कि जल्द ही आप सभी को पता चल जाएगा कि हमारा ये आंकड़ा और भी आगे बढ़ने वाला है क्योंकि चाहे रक्षा सामग्री से मतलब हो, मिसाइलें, रक्षा हथियार या अन्य हथियार, टैंक ये सब भारत में बनने चाहिए।
वो भारतीयों के हाथों से बने होने चाहिए, ये हमारी सरकार का संकल्प है और उसी संकल्प को आज हम रक्षा मंत्रालय द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है और मैं रक्षा उत्पादन के बारे में बताना चाहता हूं कि एक लाख करोड़ से अधिक मूल्य का रक्षा उत्पादन हमने किया है।