VIDEO: 'नए CM बन रहे हैं ना...', जब संसद परिसर में आमने-सामने टकराए राजस्थान के 'योगी' और अधीर रंजन
राजस्थान में भाजपा ने 115 सीटें जीतकर सभी को चौंका दिया। भाजपा की इस जीत के साथ मुख्यमंत्री पद के लिए कारगर व्यक्ति की तलाश शुरू हो गई। इस रेस में बाबा बालकनाथ का नाम भी शामिल है। बता दें कि संसद परिसर में जब बाबा बालकनाथ से अधीर रंजन टकराए तो वह किसी के यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि यह नए सीएम बन रहे हैं न...
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Mon, 04 Dec 2023 05:29 PM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। राजस्थान में भाजपा ने 115 सीटें जीतकर सभी को चौंका दिया। भाजपा की इस जीत के साथ ही मुख्यमंत्री पद के लिए कारगर व्यक्ति की तलाश शुरू हो गई। इस रेस में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ सहित कई नाम हैं। इस बीच, एक दमदार वीडियो सामने आया... जिसमें राजस्थान के योगी यानी की बाबा बालकनाथ मुख्यमंत्री से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और बाबा बालकनाथ के बीच हुई चंद सेकंड की मुलाकात का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया।
यह भी पढ़ें: '...BJP तय करेगी मेरी भूमिका', CM बनने के सवाल पर क्या बोलीं दीया कुमारी
संसद परिसर में बालकनाथ से टकराए अधीर
बता दें कि संसद परिसर में जब बाबा बालकनाथ से अधीर रंजन टकराए तो वह किसी के यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि यह नए सीएम बन रहे हैं न... वहीं, वीडियो में नहीं दिखाई देने वाले अन्य व्यक्ति ने कहा कि सीएम बनते ही पहला काम आप क्या करेंगे? तो इस पर बाबा बालकनाथ ने कहा,अरे भाई कुछ नहीं है...
#WATCH लोकसभा में कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और भाजपा सांसद योगी बालकनाथ ने संसद परिसर में मुलाकात की। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "राजस्थान के नए CM बन रहे हैं ना..." pic.twitter.com/EeBiLXQz5s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
यह भी पढ़ें: 'तुरंत Non Veg के ठेले बंद करो वरना...', चुनाव जीतने के बाद BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य ने अधिकारी को लगाया फोन