Mulayam Singh Yadav : मुलायम सिंह यादव ने जब लोकसभा में पीएम मोदी को दिया था विजयी भव: का आशीर्वाद
Mulayam Singh Yadav on Narendra Modi मुलायम सिंह यादव का विरोधियों के साथ रिश्ता भी हमेशा मधुर रहा है। भले ही वो विरोधी सियासी ही क्यों न हो। कई मौकों पर पीएम नरेंद्र मोदी और मुलायम सिंह यादव की नजदीकियां दिखी थीं।
By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Mon, 10 Oct 2022 12:22 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव एक ऐसे शख्सियत थे जो विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के नेताओं से करीबी रखते थे। मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में सभी सदस्यों को उस वक्त चौंका दिया जब उन्होंने राजग के दोबारा चुनकर आने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की।
संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी के बगल में बैठे यादव ने 16वीं लोकसभा के अंतिम दिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को धन्यवाद देते हुए यह टिप्पणी की। पीएम मोदी ने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश की।
उन्होंने कहा कि सदन में जितने माननीय सदस्य हैं वे सब के सब फिर जीतकर आएं। मैं प्रधानमंत्री जी के बारे में भी कहना चाहता हूं। आपने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है। मैं आपको बधाई देता हूं। आप फिर प्रधानमंत्री बनें। यादव के इतना कहते ही विपक्षी नेता एक दूसरे का मुंह देखने लगे और सत्ता पक्ष में खुशी की लहर दौड़ गई। सत्तापक्ष ने मेजें थपथपाकर यादव के बयान का स्वागत किया।
#WATCH | PM Narendra Modi recalls how Samajwadi Party supremo Mulayam Singh Yadav in his speech in Parliament in 2019 wished to see him back as Prime Minister after the 2019 Lok Sabha polls pic.twitter.com/NbaI2tREgI
— ANI (@ANI) October 10, 2022
लोकसभा में मुलायम सिंह ने मोदी को दिया था आशीर्वाद
2019 के फरवरी की बात है। लोकसभा में मुलायम सिंह यादव बोल रहे थे। उनके बगल में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठी हुई थीं। मुलायम ने कहा था कि हम प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहते हैं कि आपने सबसे मिलजुलकर काम किया। यह सच है कि हमने जब-जब आपसे किसी काम के लिए कहा तो आपने उसी वक्त आदेश दे दिया। इसके लिए हम आपका सम्मान करते हैं। मुलायम ने आगे कहा कि मेरी कामना है कि सारे सदस्य फिर से जीतकर आएं। हमलोग तो इतना बहुमत नहीं ला सकते तो आप फिर से प्रधानमंत्री बनें। इस पर पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया और सदन ने मेज थपथपाकर मुलायम सिंह यादव की बात का समर्थन किया।