'कांग्रेस में होता है कास्टिंग काउच', कौन हैं सिमी रोजबेल जिन्होंने लगाए गंभीर आरोप; पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
Who is Simi Rosebell John केरल ने कांग्रेस नेता सिमी रोजबेले को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सिमी पर ये एक्शन उनके कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोपों के बाद लिया है। रोजबेले ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस में नेतृत्व के करीबी लोगों को ही मौका मिलता है और यहां फिल्मी दुनिया जैसे काउसटिंग काउच होता है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Who is Simi Rosebell John कांग्रेस नेता सिमी रोजबेले को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पार्टी ने सिमी पर ये एक्शन उनके कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोपों के बाद लिया है। रोजबेले ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस में नेतृत्व के करीबी लोगों को ही मौका मिलता है और यहां फिल्मी दुनिया जैसे काउसटिंग काउच होता है।
इन्हीं आरोपों के चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
टैलेंट नहीं चलता, पुरुष नेताओं को इम्प्रेस करना पड़ता
दरअसल, रोजबेले ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए समझौता करना पड़ता है। एक टीवी चैनल को दिए बयान में उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कांग्रेस में महिलाओं को पुरुष नेताओं को इम्प्रेस करना पड़ता है। यहां टैलेंट का कोई काम नहीं।भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला
रोजबेले केरल की राजनीति की जाना माना चेहरा हैं और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की भी सदस्य रहा चुकी हैं। यही कारण है कि उनके आरोपों को भाजपा ने हाथोंहाथ लिया और कांग्रेस पर हमला करना शुरू कर दिया।