Afzal Guru: कौन था अफजल गुरु, उमर अब्दुल्ला ने ऐसा क्या कहा जिस पर मचा सियासी भूचाल
Who Was Afzal Guru आतंकवादी मोहम्मद अफजल गुरु आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। 2001 के दिसंबर महीने में संसद पर हमले की उसने प्लानिंग बनाई थी। इस आतंकी हमले का वो मास्टरमाइंड था। अफजल समेत पांच आतंकियों ने संसद पर हमले को अंजाम दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने साल 2002 में उसे फांसी की सजा सुनाई थी। अफजल की फांसी पर उमर अब्दुल्ला ने विवादित बयान दिया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2001 संसद हमले के दोषी अफजल गुरु (Afzal Guru) को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah on Afzal Guru) के बयान ने सियासी हंगामा खड़ा कर दिया है।
दरअसल, उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि अफजल गुरु को फांसी देने से कोई उद्देश्य पूरा हुआ था। उमर के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जाहिर की। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले उमर अब्दुल्ला के इस बयान से देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।
कौन था अफजल गुरु
आतंकवादी मोहम्मद अफजल गुरु आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। 2001 के दिसंबर महीने में संसद पर हमले की उसने प्लानिंग बनाई थी। इस आतंकी हमले का वो मास्टरमाइंड था। अफजल समेत पांच आतंकियों ने संसद पर हमले को अंजाम दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने साल 2002 में उसे फांसी की सजा सुनाई थी।कैसे आतंकी बना अफजल गुरु
कश्मीर के सोपोर का रहने वाला था। वो वहां फलों की एक कमीशन एजेंसी चलाता था। व्यापार के दौरान अफजल की मुलाकात तारिक नाम के एक शख्स से हुई, उसने उसे कश्मीर की आजादी और जिहाद के लिए उकसाया। तारिक उसे गुलाम कश्मीर (PoK) ले गया। पाकिस्तान ले जाकर कई आतंकियों से तारिक ने उसकी मुलाकात करवाई। उसे जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का सदस्य बनाया गया। अफजल को वहां फिदायीन हमले की ट्रेनिंग दी गई।