Karnataka में सीएम के नाम पर सस्पेंस! बेंगलुरु से दिल्ली रवाना हुए डीके शिवकुमार, बोले- ब्लैकमेल नहीं करूंगा
कर्नाटक के नए सीएम (Karnataka New CM) के नाम पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। सीएम के लिए सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार प्रबल दावेदार हैं। कहा जा रहा है कि आज सीएम के नाम का एलान हो सकता है। गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह की संभावना है।
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 16 May 2023 09:45 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कर्नाटक का अगला सीएम कौन होगा, इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धरमैया का नाम अगले मुख्यमंत्री (Karnataka New CM) की रेस में सबसे आगे चल रहा है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नए सीएम को लेकर लगातार मंथन चल रहा है।
ब्लैकमेल नहीं करूंगा
सिद्धरमैया सोमवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं। डीके शिवकुमार भी आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी मां समान होती है, पार्टी हाईकमान से मिलूंगा, हमें जो चाहिए होता है वो मां देती है। उन्होंने आगे कहा, 'हमारी संख्या 135 है, मैं यहां किसी को विभाजित नहीं करना चाहता। अगर पार्टी चाहती है तो वे मुझे जिम्मेदारी देंगे। मैं बैकस्टैब नहीं करूंगा और मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा।'
इससे पहले शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली का अपना दौरा रद्द कर दिया। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के ज्यादातर विधायकों ने सिद्धरमैया को पहली पसंद बताया है, लेकिन शिवकुमार भी दावेदारी छोड़ने को तैयार नहीं हैं।#WATCH | Karnataka Congress president DK Shivakumar arrives at Bengaluru airport as he leaves for Delhi amid ongoing talks in the Congress party for the next Karnataka CM. pic.twitter.com/IjFPMXPRqK
— ANI (@ANI) May 16, 2023
सीएम पर आलाकमान करेगा फैसला: शिवकुमार
शिवकुमार ने कहा था कि सभी विधायक एक साथ हैं। पार्टी हाईकमान मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लेगा। एजेंसी से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा, 'मैं सीएम के नाम पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मुझे जो कुछ भी बोलना था, मैं पहले ही बोल चुका हूं। मुझे विधायकों का समर्थन नहीं चाहिए। यह मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। हम सब एक हैं और मिलकर काम करेंगे।'
आज फिर होगी बैठक
कर्नाटक के सीएम के नाम को लेकर पिछले दो दिनों से मंथन चल रहा है। आज फिर इसको लेकर बैठक होने जा रही है। पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि सीएम के नाम को लेकर मंगलवार को फिर बैठक होगी। पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी है। आज शाम इस पर फैसला ले लिया जाएगा।गुरुवार को होगा शपथ ग्रहण समारोह!
इससे पहले रविवार को पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में नवनिर्वाचित विधायकों की बेंगलुरु में बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दे दिया गया। आज या कल सीएम के नाम का एलान हो सकता है। गुरुवार को राज्य में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।