Move to Jagran APP

Shashi Tharoor को पीसी चाको ने भेजा NCP पार्टी में शामिल होने का न्योता

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी केरल के अध्यक्ष पीसी चाको ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को एनसीपी में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने कन्नूर में कहा कि अगर कांग्रेस सांसद शशि थरूर एनसीपी में आते हैं तो हम उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।

By Versha SinghEdited By: Updated: Mon, 05 Dec 2022 12:08 PM (IST)
Hero Image
NCP केरल के अध्यक्ष पीसी चाको ने शशि थरूर को दिया पार्टी में शामिल होने का न्योता
कन्नूर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी केरल के अध्यक्ष पीसी चाको ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को एनसीपी में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने कन्नूर में कहा कि अगर कांग्रेस सांसद शशि थरूर एनसीपी में आते हैं तो हम उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। शशि थरूर तिरुवनंतपुरम के सांसद बने रहेंगे भले ही कांग्रेस पार्टी उन्हें अस्वीकार कर दे। मुझे नहीं पता कि कांग्रेस थरूर को क्यों नजरअंदाज कर रही है।

बता दें कि केरल कांग्रेस में तकरार की खबरों के बीच वरिष्ठ नेता शशि थरूर का दौरा जारी है। शनिवार को कोट्टायम जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के अध्यक्ष नट्टाकम सुरेश खुले तौर पर जिले में थरूर के खिलाफ उतर आए। सुरेश ने आरोप लगाया कि थरूर ने सभी नेताओं को स्थायी निर्देश के अनुसार जिला नेतृत्व को सूचित नहीं किया।

थरूर को कार्यक्रम की नहीं दी गई थी सूचना

रविवार को थरूर ने पठानमथिट्टा में डीसीसी नेतृत्व के लिए इस आधार पर मना कर दिया क्योंकि उन्हें बोधि ग्राम में कार्यक्रम के बारे में सूचित नहीं किया गया था, जिसका नेतृत्व केपीसीसी सार्वजनिक नीति समिति के अध्यक्ष जॉन सैमुअल कर रहे हैं। हालांकि, पठानमथिट्टा के सांसद एंटो एंटनी और नेताओं के एक समूह ने कार्यक्रम में भाग लिया, जहां थरूर ने युवा भारत के बारे में बात की।

हालांकि थरूर शिविर का दावा है कि उनके कार्यक्रमों का उद्देश्य पार्टी में एक समूह बनाना नहीं है, उत्तर और मध्य केरल में उनके राजनीतिक दौरे ने पार्टी में शीर्ष और दूसरी पंक्ति के नेताओं के बीच भ्रम पैदा किया है। राज्य में चल रहे घटनाक्रमों के मद्देनजर कुछ सांसद और कई युवा कांग्रेस नेता पहले ही थरूर के पीछे आ गए हैं।

पार्टी के ढांचे को भंग नहीं करना चाहते

वहीं, पार्टी के दिग्गज थिरुवंचूर राधाकृष्णन भी वाईसी सम्मेलन में यह कहते हुए शामिल नहीं हुए कि वह पार्टी के ढांचे को भंग नहीं करना चाहते हैं। कोट्टायम में शशि थरूर ने के. एम चांडी फाउंडेशन समारोह को संबोधित किया, जहां शिक्षाविद प्रो सिरिएक थॉमस ने थरूर को केरल के भावी मुख्यमंत्री के रूप में वर्णित किया। डीसीसी अध्यक्ष सुरेश कार्यक्रम में आए लेकिन थरूर के भाषण से पहले ही चले गए।

केरल में किसी से परेशान या नाराज नहीं 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कहना है कि वह केरल इकाई में किसी से परेशान या नाराज नहीं हैं। उन्होंने पार्टी में किसी के विरुद्ध कुछ नहीं बोला है और न ही निर्देशों के खिलाफ काम किया है। अगर किसी को ऐसा लगता है तो सुबूत पेश करे। कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर ने रविवार को सफाई देते हुए कहा कि उन्हें किसी से बात करने में कोई आपत्ति नहीं है। कोच्चि में अखिल भारतीय पेशेवर कांग्रेस के एक राज्य-स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने आए थरूर ने कहा कि उन्होंने पार्टी में किसी के खिलाफ बात नहीं की और न ही निर्देशों के खिलाफ काम किया है।

यह भी पढ़ें- 'पार्टी में किसी से नाराज नहीं हूं,' कांग्रेस MP शशि थरूर ने कहा- समझ नहीं आ रहा क्यों ऐसा विवाद खड़ा हुआ

यह भी पढ़ें- Shashi Tharoor News: सांप्रदायिकता का आरोप लगने से नाराज हुए शशि थरूर, मीडिया से पूछे सवाल