'PM मोदी ने किया गोल', BJP ने सोनिया गांधी को दिया जवाब; Women Reservation Bill पर लोकसभा में घमासान
Women Reservation Bill भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने सोनिया गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने कहा कि इस बिल का सपना राजीव गांधी ने देखा लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि आपने (कांग्रेस सरकार) जो बिल लाया था वो गलत था। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की नेता गीता मुखर्जी और भाजपा सांसद सुषमा स्वराज ने इस बिल के लिए लड़ाईयां लड़ी।
बिल का क्रेडिट न लें कांग्रेस: निशिकांत दूबे
VIDEO | "Our Prime Minister (Narendra Modi) and our party (BJP) brought this (Women's Reservation) bill, and this is bothering the opposition," says BJP MP @nishikant_dubey in Lok Sabha. pic.twitter.com/4oLWg6uI40
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2023
निशिकांत दूबे ने सोनिया गांधी को याद दिलाया फुटबॉल मैच
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि इस संसद में बंगाल के कई सांसद बैठे हैं। मैं बताना चाहता हूं कि फुटबॉल में जो खिलाड़ी गोल करता है, उसी के नाम पर गोल दर्ज होता है। इसी तरह इस गेंद रूपी बिल का गोल पीएम मोदी ने ही किया है तो क्रेडिट भी पीएम मोदी को ही मिलना चाहिए।सोनिया गांधी ने क्या कहा?
सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा,"मेरे जीवन साथी (राजीव गांधी) यह महिला आरक्षण बिल लेकर आए थे। राजीव गांधी का सपना अभी तक आधा ही पूरा हुआ है। इस बिल के पास होने से उनका सपना पूरा होगा।"VIDEO | "On behalf of the Congress party, I stand in support of the 'Nari Shakti Vandan Adhiniyam 2023' (Women's Reservation Bill)," says Congress Parliamentary Party chairperson Sonia Gandhi in Lok Sabha. #ParliamentSpecialSession #WomenReservationBill pic.twitter.com/PleDuO1x6I
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2023