Y20: यूथ-20 सम्मेलन में अनुराग ठाकुर की हुई जमकर तारीफ, इंडोनेशियाई नेता ने शान में पढ़े कसीदे
Y20 Summit केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काम और भाषण की इंडोनेशियाई नेता ने जमकर सराहना की है। माइकल विक्टर ने कहा कि जिस तरह ठाकुर ने समिट में हर सवाल का जवाब दिया उसे दुनिया के हर नेता को देखना चाहिए।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sun, 12 Feb 2023 11:40 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। Y20 Summit केंद्र सरकार के काम की अकसर देश-विदेश में तारीफ होते हुए सुनी होगी। इस बार मोदी सरकार के काम के साथ युवा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) की खूब तारीफ हुई है। हाल ही में गुवाहाटी में भारत के पहले यूथ-20 (Y20) शिखर सम्मेलन में इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ने अनुराग ठाकुर के काम की सराहना की है।
विश्व के युवा नेता लें सीख
इंडोनेशिया के Y20 प्रमुख माइकल विक्टर सियानिपर (Indonesia's Y20 chair) ने अनुराग ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे नेताओं से दुनिया के दूसरे युवा नेताओं को सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैंने ठाकुर को लैंगिक समानता से लेकर सुरक्षा कानूनों तक के मुद्दों पर दर्शकों के सवालों के जवाब देते हुए देखा और जिस सहजता से उन्होंने इससे निपटा वह सराहनीय है।