Baba Balaknath: राजस्थान के मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हुए बाबा बालकनाथ? सोशल मीडिया पर इस पोस्ट से किया इशारा
राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही 3 दिसंबर को घोषित हो गए हैं लेकिन बीजेपी ने अब तक मुख्यमंत्री के नाम का एलान नहीं किया है। राजस्थान में सीएम पद के दावेदारों में कई नेताओं के नामों की चर्चा है। जिनमें एक नाम बाबा बालकनाथ का भी लिया जा रहा है। हालांकि सीएम पद के नाम को लेकर चल रही चर्चाओं को बाबा बालकनाथ ने खारिज कर दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 09 Dec 2023 10:43 AM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही 3 दिसंबर को घोषित हो गए हैं, लेकिन बीजेपी ने अब तक मुख्यमंत्री के नाम का एलान नहीं किया है। राजस्थान में सीएम पद के दावेदारों में कई नेताओं के नामों की चर्चा है। जिनमें एक नाम बाबा बालकनाथ का भी लिया जा रहा है।
बाबा बालकनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट
हालांकि, सीएम पद के नाम पर अंतिम फैसला बीजेपी हाईकमान करेगा। इस बीच बाबा बालकनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने पीएम मोदी और पार्टी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को भी सिरे से खारिज किया है।
सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करें- बाबा बालकनाथ
बाबा बालकनाथ ने लिखा- 'पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।'
यह भी पढ़ें- Rajasthan New CM: राजस्थान के सीएम का जल्द हो सकता है एलान, बीजेपी आज करेगी पर्यवेक्षकों का एलान!