Move to Jagran APP

Vice President Election 2022: YSR कांग्रेस के सांसद ने जगदीप धनखड़ को दी बधाई, कहा- 'किसान पुत्र' बढ़ाएंगे देश का गौरव

वाईएसआर कांग्रेस के सांसद विजयसाईं रेड्डी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भाजपा नीत एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि धनखड़ उपराष्ट्रपति के रूप में उत्कृष्ट योगदान देंगे।

By Achyut KumarEdited By: Updated: Sun, 17 Jul 2022 11:05 AM (IST)
Hero Image
एनडीए की ओर से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो)
अमरावती, एएनआइ। वाईएसआर कांग्रेस के संसदीय दल के नेता और राज्यसभा सांसद विजयसाई रेड्डी वी ने रविवार को 'किसान पुत्र' जगदीप धनखड़ को एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में नामित होने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह कार्यालय में 'उत्कृष्ट योगदान' देंगे। बता दें, जगदीप धनखड़ इस समय पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। उन्हें 16 जुलाई को आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा द्वारा एनडीए के उम्मीदवार के रूप में चुना गया है। उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा।

'जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति के रूप में उत्कृष्ट योगदान देंगे'

राज्यसभा सांसद विजयसाईं वी रेड्डी ने हिंदी में ट्वीट कर कहा- 'किसान पुत्र' जगदीप धनखड़ को बधाई और शुभकामनएं। उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार बनाये जाने की खबर सुनकर प्रसन्न हुई। विश्वास है कि जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति के रूप में उत्कृष्ट योगदान देंगे व देश का गौरव बढ़ाने में बड़ी व प्रशंसनीय भूमिका निभाएंगे।

बता दें, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली एनडीए की विपक्षी पार्टी वाईएसआरसीपी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन दिया है। 

जेपी नड्डा ने किया जगदीप धनखड़ के नाम का ऐलान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ होंगे। किसान पुत्र जगदीप धनखड़ तीन दशकों से अधिक समय से सार्वजनिक जीवन में हैं। जगदीप धनखड़ की जीवन कहानी नए भारत की भावना को दर्शाती है।'

भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला

जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाने का निर्णय पार्टी मुख्यालय में आयोजित भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद आया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य शीर्ष भाजपा नेताओं ने भाग लिया था। घोषणा के बाद, पीएम मोदी ने कहा कि उनका मानना ​​​​है कि धनखड़ राज्यसभा में एक उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे।

खुशी है कि वह हमारे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'किसान पुत्र जगदीप धनखड़ अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं। वह अपने साथ एक शानदार कानूनी, विधायी और गवर्नर करियर लेकर आए हैं। उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की भलाई के लिए काम किया है। खुशी है कि वह हमारे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे।'

जगदीप धनखड़ को है संविधान का उत्कृष्ट ज्ञान- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'जगदीप धनखड़ को संविधान का उत्कृष्ट ज्ञान है। वे विधायी मामलों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। मुझे यकीन है कि वे राज्यसभा में एक उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे'।

राजस्थान के झुंझुनू जिले में किसान परिवार में हुआ जन्म

राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक सुदूर गांव में एक किसान परिवार में जन्मे धनखड़ ने अपनी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ से पूरी की। भौतिकी में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की। पहली पीढ़ी के पेशेवर होने के बावजूद, वह राजस्थान के प्रमुख वकीलों में से एक बन गए। धनखड़ ने राजस्थान उच्च न्यायालय और भारत के सर्वोच्च न्यायालय दोनों में प्रैक्टिस की है। 1989 के लोकसभा चुनाव में झुंझुनू से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया।

जुलाई 2019 में बने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

इसके बाद, उन्होंने 1990 में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया। 1993 में, वे अजमेर जिले के किशनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए। जुलाई 2019 में, उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था।