तेलंगाना में महिलाओं का नहीं किया जाता सम्मान, मेरी पदयात्रा को रोकने की कोशिश कर रहे केसीआर: वाईएस शर्मिला
वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला ने कहा है कि जब से उनकी पदयात्रा 3000 किमी का मील का पत्थर पार कर गई है केसीआर के गुंडे इसे नाकाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 20 Feb 2023 12:31 PM (IST)
हैदराबाद, एएनआई। युवजन श्रमिक रायथू तेलंगाना पार्टी (YSRTP) प्रमुख वाईएस शर्मिला ने सोमवार को तेलंगाना के मुख्ययंत्री के. चंद्रेशखर राव (केसीआर) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर उनसे डरते हैं और उनकी पदयात्रा को नाकाम करने की कोशिश कर रहे हैं। यही नहीं, शर्मिला ने भारत राष्ट्र समित (BRS) नेताओं पर अपमानजनत भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। बीआरएस को पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति यानी टीआरएस के नाम से जाना जाता था।
''शर्मिला से डरते हैं केसीआर''
वाईएस शर्मिला ने कहा, ''केसीआर शर्मिला से डरते हैं। जब से मेरी पदयात्रा 3000 किमी का मील का पत्थर पार कर गई है, केसीआर के गुंडे इसे नाकाम करने की कोशिश कर रहे हैं। तेलंगाना में महिलाओं का सम्मान नहीं है। मेरे राजनीति में आने और पदयात्रा शुरू करने के बाद से सत्ताधारी पार्टी के नेता मेरे खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Telangana News: YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विधायक के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणीJust because we are taking it up doesn't mean you demean women to such an extent. We have decided today to go to the Women's Commission and give a complaint: YSRTP chief YS Sharmila pic.twitter.com/0oXEpmgGPv
— ANI (@ANI) February 20, 2023
महिला आयोग में करेंगे शिकायत
वाईएसआरटीपी प्रमुख ने कहा, सिर्फ इसलिए कि हम इसे उठा रहे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आप महिलाओं को इस हद तक नीचा दिखाएं। हमने आज महिला आयोग में जाकर शिकायत करने का फैसला किया है।