Sharad Pawar: शरद पवार के इस्तीफे के एलान से लेकर मान-मनौव्वल तक... पढ़ें अब तक क्या-क्या हुआ
शरद पवार ने मंगलवार दोपहर मुंबई में एक कार्यक्रम में एनसीपी के राष्ट्रीय पद से इस्तीफा देने का एलान किया। एनसीपी नेताओं ने शरद पवार से अपना फैसला लेने की मांग की। इस दौरान कुछ नेता तो रोने भी लगे।
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 02 May 2023 04:15 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। शरद पवार ने मंगलवार दोपहर एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का एलान किया। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की। पवार के इस्तीफे का एलान करते ही पार्टी कार्यकर्ता उनके समर्थन में नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कुछ नेता रोने भी लगे।
- शरद पवार ने मुंबई में अपनी आत्मकथा का विमोचन करते हुए अचानक एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही। एनसीपी के गठन के वक्त यानी 1999 से ही वह इस पद पर हैं।
- शरद पवार ने कार्यकर्ताओं से कहा, 'मैं आपके साथ हूं, लेकिन एनसीपी चीफ के तौर पर नहीं। मैंने एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की एक समिति गठित की है, जो अगले अध्यक्ष के बारे में फैसला करेगी।'
- हाल ही में शरद पवार ने कहा था कि अब रोटी पलटने का वक्त आ गया है। किसी ने कहा था कि रोटी सही समय पर पलटनी चाहिए, नहीं तो ये कड़वी हो जाती है।
- शरद के इस्तीफे के एलान के बाद ही कार्यक्रम में हंगामा शुरू हो गया। पार्टी के लोग उनसे फैसला वापस लेने की मांग करने लगे। इस दौरान कई नेता रोने भी लगे।
- छगन भुजबल ने कहा कि हम शरद पवार के इस्तीफे को स्वीकार नहीं करेंगे। हम फैसले पर विचार करने की अपील करते हैं।
- प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार ने इस्तीफे के एलान से पहले किसी को भी भरोसे में नहीं लिया।
- अजित पवार ने कहा कि शरद पवार एनसीपी की समिति के फैसले का पालन करेंगे। पवार साहब ने जो फैसला लिया है वो उसे वापस नहीं लेंगे।
- एनसीपी नेताओं की समिति में प्रफुल्ल पटेल, पीसी चाको, नरहारि जिरवाल, अजित पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल, छगन भुजबल, दिलीप पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़ शामिल हैं।
- कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि शरद पवार के पास जरूर भविष्य के लिए कोई प्लान होगा। वह बिना सोचे-समझे कोई फैसला नहीं लेते हैं।
- कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा, 'शरद पवार साहब का इस्तीफा एक आश्चर्यजनक बात है। ऐसे समय में जब सभी पार्टी भाजपा के खिलाफ एकजुट हुई हैं, ऐसे समय में उनके इस्तीफे से एक अनुभवी नेतृत्व की कमी खलेगी।'
Mumbai: NCP leaders Supriya Sule, Ajit Pawar along with several other party leaders hold talks with protesting party workers in the aftermath of the announcement of resignation by party chief Sharad Pawar. pic.twitter.com/EUjKWiRWaH
— ANI (@ANI) May 2, 2023