PM मोदी पर तमिलनाडु की मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़की BJP, कहा- मर चुकी है विपक्ष की अंतरात्मा
तमिलनाडु में द्रमुक मंत्री अनिता राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री मोदी विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने मंत्री के बयान पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। BJP प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई का कहना है कि अनीता राधाकृष्णन के खिलाफ चुनाव आयोग और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। जानिए क्या है बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का पूरा बयान।
पीटीआई, चेन्नई। तमिलनाडु में द्रमुक मंत्री अनिता राधाकृष्णन द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राजनीति गरमा गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई का कहना है कि अनीता राधाकृष्णन के खिलाफ चुनाव आयोग और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से सख्त और तत्काल कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने आइएनडीआइए पर हमला बोला और कहा कि विपक्षी गठबंधन की अंतरात्मा मर चुकी है। भाजपा नेता के अन्नामलाई ने पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी के लिए तमिलनाडु के मंत्री राधाकृष्णन की निंदा की है। अन्नामलाई ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ द्रमुक नेता ने घृणित टिप्पणी की है।
चुनाव आयोग से शिकायत
भाजपा अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट किया, "द्रमुक नेता राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर निचले स्तर के व्यवहार का परिचय दिया है।" उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मामले को चुनाव आयोग और पुलिस महानिदेशक के समक्ष उठाएगी और राधाकृष्णन के खिलाफ कड़ी और तत्काल कार्रवाई की मांग करेगी।अन्नामलाई ने अपनी पोस्ट में कहा कि द्रमुक के पास आलोचना करने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि इस दौरान कनिमोई भी मंच पर थीं लेकिन उन्होंने अनीता राधाकृष्णन को रोकने की कोशिश नहीं की। इतनी घृणित बात कहने के बाद भी कनिमोई मंच पर भाषण का आनंद लेती रहीं।
लोग सिखाएंगे सबक
पोस्ट में आगे लिखा है कि वास्तव में ऐसी घृणित, अशिष्ट राजनीति करना द्रमुक के डीएनए में है। लोग द्रमुक को उचित सबक सिखाएंगे और कानून भी अपना फर्ज निभाएगा। अन्नामलाई ने पोस्ट में राधाकृष्णन का एक वीडियो क्लिप भी टैग किया जिसमें मंत्री ने तमिल में आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था।ये भी पढ़ें- 'दिल्ली में केजरीवाल पर कार्रवाई...' AAP सुप्रीमो को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने दिया बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: बरेली-बदायूं से अभी बसपा प्रत्याशी का इंतजार, BSP की आज जारी लिस्ट में इन्हें घाेषित किया प्रत्याशी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।