Move to Jagran APP

कांग्रेस का समर्पित सिपाही हूं, जहां बुलाते हैं जाता हूं: हरीश रावत

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर राजधानी में आयोजित रैली में न बुलाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मैं कांग्रेस का समर्पित सिपाही हूं।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 02 Feb 2018 08:40 PM (IST)
कांग्रेस का समर्पित सिपाही हूं, जहां बुलाते हैं जाता हूं: हरीश रावत

ऋषिकेश, [जेएनएन]: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर राजधानी में आयोजित रैली में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को न बुलाए जाने पर कांग्रेस की गुटबाजी और बयानबाजी मुखर हो गई है। इस बीच हरीश रावत ने कहा कि मैं कांग्रेस का समर्पित सिपाही हूं, मुझे जहां बुलाया जाता है मैं वहां जाता हूं। 

ऋषिकेश में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह बात कही। जब पूछा गया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रमों में उनको नहीं बुलाया जाता तो हरीश रावत ने जवाब दिया कि मैं कांग्रेस का समर्पित सिपाही हूं। मुझे छोटे हो या बड़े किसी भी कार्यक्रम में बुलाया जाता है तो मैं जरूर जाता हूं। 

साथ ही यह भी कहा कि जिन कायक्रमों में मैं शामिल नहीं हो पाता हूं तो इसे बेवजह तूल नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक संगठन है और छोटी-छोटी बातों पर विपक्ष का काम सिर्फ संगठन के भीतर खामियां ढूंढना है।

यह भी पढ़ें: सीएम का विरोध करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: देहरादून और गैरसैंण में होगा उत्तराखंड का बजट सत्र

यह भी पढ़ें: महंगी बाइक पर सवार होकर किया महंगाई का विरोध

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।