विपक्षी I.N.D.I.A में फूट? हिंदी पट्टी राज्यों में कांग्रेस की करारी हार और ममता दरकिनार! अब बंगाल CM ने कही यह बात
बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उन्हें छह दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली I.N.D.I.A. की आगामी बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ममता बनर्जी ने साफ किया कि वह छह से 12 दिसंबर तक उत्तर बंगाल के दौरे पर रहेंगी। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने मुझे बताया होता तो मैं बैठक में चली जाती।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Mon, 04 Dec 2023 07:12 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उन्हें छह दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली I.N.D.I.A. की आगामी बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पार्टी सूत्रों ने भी बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री की भागीदारी अनिश्चित है, क्योंकि उस अवधि के दौरान उनका उत्तर बंगाल में कार्यक्रम निर्धारित है।
क्या कुछ बोलीं ममता बनर्जी?
ममता बनर्जी ने साफ किया कि वह छह से 12 दिसंबर तक उत्तर बंगाल के दौरे पर रहेंगी। विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में ममता बनर्जी ने स्पष्ट कहा,
यह भी पढ़ें: टूट जाएगा 'इंडिया' गठबंधन! तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर ये क्या बोल गईं ममता बनर्जीआईएनडीआईए की बैठक के बारे में मुझे कुछ नहीं पता है। किसी ने मुझे बैठक के बारे में नहीं बताया और न ही कोई फोन आया। छह दिसंबर से मैं उत्तर बंगाल के दौरे पर रहूंगी।
ममता बनर्जी ने कहा कि अगर उन्होंने मुझे बताया होता तो मैं बैठक में चली जाती। दरअसल, पहले यह बताया गया था कि छह दिसंबर की बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जिन गठबंधन सहयोगियों से संपर्क किया था, उनमें तृणमूल भी शामिल थी।
आईएनडीआईए ने यह बैठक तब बुलाई गई है जब भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की। इनमें से दो राज्यों (राजस्थान और छत्तीसगढ़) में कांग्रेस की सरकार थी।
यह भी पढ़ें: 'राज्यपाल लंबित विधेयकों पर गतिरोध दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ करें बैठक', TMC ने SC के एक फैसले का दिया उदाहरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।