AAP-Congress Alliance: क्या भरूच सीट पर गठबंधन प्रत्याशी के लिए करेंगी प्रचार? नाराज मुमताज पटेल ने दिया यह जवाब
कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल भरूच सीट आम आदमी पार्टी के खाते में जाने से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि दुख और मायूसी तो बहुत हुई लेकिन राष्ट्रहित में सोचे तो गठबंधन समिति ने जो भी निर्णय लिया हम उसका पालन करेंगे। मुमताज पटेल ने कहा कि गठबंधन के एलान से पहले हम पार्टी के संपर्क में थे...
मुमताज पटेल ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: गुजरात की भरूच लोकसभा सीट आप को देने से अहमद पटेल का परिवार नाराज, कांग्रेस आलाकमान से करेगा मुलाकातदुख और मायूसी तो बहुत हुई, लेकिन राष्ट्रहित में सोचे तो गठबंधन समिति ने जो भी निर्णय लिया हम उसका पालन करेंगे।
#WATCH | Delhi: On Bharuch Lok Sabha constituency seat, Congress leader Mumtaz Patel says, "I was disappointed but I believe our alliance committee has taken whatever decision will be in the national interest. I respect their decision..." pic.twitter.com/YV4DgkckrL
— ANI (@ANI) February 25, 2024
'...45 साल सांसद रहे अहमद पटेल'
क्या पार्टी अगर आपको भरूच में सभाएं करने के लिए कहेगी तो आप करेंगी? इस सवाल पर मुमताज पटेल ने कहा कि गांव-गांव जाना लोगों से मिलना, सभाएं यह तो मैं बहुत समय से कर रही हूं, काफी कुछ पहले ही कर चुकी हूं। उन्होंने कहा,इस सीट को हम कांग्रेस की परंपरागत सीट इसलिए कहते हैं, क्योंकि एक सांसद 45 वर्ष रहे हैं... पहले लोकसभा से और बाद में राज्यसभा से... राज्यसभा से भी वह (अहमद पटेल) सांसद ही रहे हैं और उन्होंने भरूच की आवाज संसद में उठाई है।