Move to Jagran APP

Jharkhand News: CM हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने ECI को लिखा पत्र, दोबारा मंतव्य नहीं देने का किया आग्रह

Jharkhand News मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधिवक्ता वैभव तोमर ने चुनाव आयोग को पत्र भेजा है। राज्यपाल के उस बयान के बारे में जानकारी दी है जिसमें उन्होंने सेकेंड ओपिनियन मांगने की बात कही है। आग्रह किया कि सेकेंड ओपिनियन मांगने से संबंधित पत्र भेजें इसपर कोई मंतव्य नहीं दें।

By Jagran NewsEdited By: Sanjay KumarUpdated: Mon, 07 Nov 2022 09:50 AM (IST)
Hero Image
Jharkhand News: CM हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने ECI को लिखा पत्र।
रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand News मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधिवक्ता वैभव तोमर ने चुनाव आयोग को पत्र भेजा है। वैभव तोमर ने राज्यपाल रमेश बैस द्वारा हेमंत सोरेन के खिलाफ जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत चल रहे मामले में जानकारी मांगी है। अधिवक्ता ने पत्र के माध्यम से आयोग को राज्यपाल के उस बयान के बारे में जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने सेकेंड ओपिनियन मांगने की बात कही है।

दोबारा मंतव्य नहीं देने का किया आग्रह

अधिवक्ता ने बताया कि अभी तक इस संबंध में हेमंत सोरेन को कोई पत्र नहीं मिला है, आग्रह किया कि सेकेंड ओपिनियन मांगने से संबंधित पत्र भेजें और इसपर कोई मंतव्य नहीं दें। आयोग को अधिवक्ता ने बताया है कि 25 अगस्त को प्रेषित मंतव्य को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।