बंगाल में खेला! हुगली सीट से रचना बनर्जी के लिए TMC की एजेंट ने लोगों से मांगा खुलेआम वोट; भाजपा सांसद ने किया दावा
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ( Locket Chatterjee ) ने दावा किया कि तृणमूल की एक एजेंट हुगली से उनकी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार रचना बनर्जी के लिए लोगों से वोट मांगते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई। चटर्जी ने कहा कि जब महिला से पूछताछ की गई तो वह ठीक से जवाब नहीं दे सकी और कहा कि उसे उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए थे जिनका पता नहीं लगाया जा सका।
एएनआई, हुगली। West Bengal Lok Sabha Election: पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट पर दो मशहूर अभिनेत्री आमने-सामने होंगी। भाजपा की ओर से हुगली से मौजूदा सांसद लॉकेट चटर्जी है तो वहीं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकप्रिय रियलिटी शो ‘दीदी नंबर 1’ की एंकर और अभिनेत्री रचना बनर्जी को चुनावी मैदान में उतारा है।
TMC के लिए खुलेआम मांगा वोट
इस चुनावी मौसम के बीच तृणमूल के एक एजेंट को रचना बनर्जी के लिए लोगों से वोट मांगते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने इसका दावा किया है। चटर्जी ने कहा कि जब महिला से पूछताछ की गई तो वह सही से जवाब नहीं दे सकी और कहा कि उसे उच्च अधिकारियों द्वारा ऐसा करने का निर्देश मिला था। वो अधिकारी कौन थे इसका अभी कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।
किसी अन्य पार्टी का नहीं था एजेंट के पास पर्चा
सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान शुरू होने के बाद लॉकेट चटर्जी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि 'एक आशा कार्यकर्ता को पैसे के बदले बूथ एजेंट के तौर पर बैठाया गया है। उसे लोगों से रचना के लिए वोट मांगने का निर्देश दिया गया है। वह तृणमूल की एजेंट है जो बूथों पर सहायक के तौर पर काम करती है और लोगों से टीएमसी के लिए वोट मांगती है। उसके पास कोई अन्य पार्टी की पर्ची नहीं है।'किसी सर ने दिया था निर्देश
हुगली से भाजपा प्रत्याशी ने कहा, 'जब उनसे सवाल किया गया तो वह कुछ नहीं कह सकीं। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी 'सर' ने निर्देश दिया था, जो मिल नहीं पाए।' चटर्जी ने कहा कि जब पुलिस से बूथ एजेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह कतार बनाए रखने की प्रभारी थी। हालांकि, चटर्जी ने पलटवार करते हुए कहा कि उस समय मतदान केंद्र पर बहुत अधिक मतदाता नहीं थे।
स्थिति अभी शांतिपूर्ण है
भाजपा सांसद ने कहा, 'जब मैंने पुलिस को बताया तो उन्होंने कहा कि वह कतार में लगी हुई थी। चटर्जी ने कहा कि वह हुगली के धनियाखाली के बूथ नंबर 117 पर हुई इस घटना के बारे में चुनाव आयोग को सूचित करेंगी। इससे पहले दिन में चटर्जी ने कहा कि हालांकि उनके निर्वाचन क्षेत्र में कुछ स्थानों पर धमकियों की घटनाएं हुई हैं, लेकिन कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण है और हर कोई अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा।'चटर्जी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि सब कुछ ठीक चल रहा है। धनियाखाली के बालागढ़ में एक बूथ पर 2-3 जगहों पर धमकी दिए जाने की घटनाएं हुई हैं। कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनें काम नहीं कर रही हैं, लेकिन उन पर काम चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।