Lok Sabha Election 2024: अजित पवार गुट के पांच लोगों पर बारामती में कैश बांटने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया गैरजमानती मुकदमा
शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने चुनाव आयोग के समक्ष उनके भतीजे की पार्टी राकांपा (अजीत पवार) पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। जबकि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने इन आरोपों से इन्कार किया है।उल्लेखनीय है कि बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और अजीत पवार की पार्टी की सुनेत्र पवार चुनाव मैदान में हैं जहां मंगलवार को मतदान हो गया है।
पीटीआई, पुणे। राकांपा (शरद पवार) की शिकायत पर अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के बारामती लोकसभा सीट के भोर कस्बे में मतदाताओं को नकद धनराशि बांटने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ गैरजमानती केस दर्ज किया गया है। पुणे की पुलिस ने यह कदम राकांपा (शरद पवार) की शिकायत के बाद दर्ज किया है।
शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने चुनाव आयोग के समक्ष उनके भतीजे की पार्टी राकांपा (अजीत पवार) पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। जबकि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने इन आरोपों से इन्कार किया है।उल्लेखनीय है कि बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और अजीत पवार की पार्टी की सुनेत्र पवार चुनाव मैदान में हैं, जहां मंगलवार को मतदान हो गया है।
शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के नेता रोहित पवार ने आरोप लगाया है कि विगत सोमवार को देर रात तक भोर स्थित कोआपरेटिव बैंक को खोले रखा गया। यहां से नकद निकालने के बाद उसे सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात में बांटा गया है। पुणे के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने वितरण के काम में लगे पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।