Move to Jagran APP

'क्या राहुल गांधी से बाला साहेब ठाकरे के लिए अच्छी बातें बुलवा सकते हैं', गृह मंत्री अमित शाह की उद्धव ठाकरे को चुनौती

Amit Shah गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई से शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती देते हुए कहा कि क्या वे राहुल गांधी या फिर किसी भी कांग्रेसी नेता से वीर सावरकर या फिर बालासाहेब ठाकरे के लिए अच्छी बातें बुलवा सकते हैं। अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने संविधान और बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 10 Nov 2024 04:17 PM (IST)
Hero Image
अमति शाह ने राहुल गांधी पर संविधान और बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने का भी आरोप लगाया।
एएनआई, मुंबई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन पर वीर सावरकर का अपमान करने का आरोप लगाया। अमित साह ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को चुनौती दी कि वह राहुल गांधी से सावरकर और शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की प्रशंसा करने को कहें।

गृह मंत्री ने मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं इस मंच से उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं। क्या वह राहुल गांधी से वीर सावरकर के बारे में कुछ अच्छा कहने को कह सकते हैं? क्या कोई कांग्रेस नेता बालासाहेब ठाकरे के सम्मान में कुछ बोल सकता है? यह एक आंतरिक (वैचारिक) मतभेद है। महाराष्ट्र के लोगों को एमवीए गठबंधन में इस तरह के विरोधाभासों पर ध्यान देना चाहिए।' 

संविधान का अपमान करने का लगाया आरोप 

अमति शाह ने राहुल गांधी पर संविधान और बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'जब मीडिया के एक मित्र (मीडियाकर्मी) ने संविधान का वह कवर खोला, जिसे राहुल गांधी लहरा रहे थे और संसद को बाबासाहेब अंबेडकर के संकल्पों की याद दिला रहे थे तो अंदर कुछ भी नहीं था। भारतीय संविधान का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता। यह संविधान सभा और बाबासाहेब अंबेडकर का भी अपमान है।'

कांग्रेस पार्टी पर आगे हमला करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी उलेमा की मुस्लिम अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिए जाने की मांग को आसानी से स्वीकार करके तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। गृह मंत्री ने कहा, 'कांग्रेस नेता नाना पटोले ने ऐसी मांगों को स्वीकार करते हुए एक पावती पत्र दिया है। मैं महाराष्ट्र के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप इससे सहमत हैं? क्या महाराष्ट्र के लोग अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और ओबीसी के आरक्षण को मुसलमानों को देने के इस विचार से सहमत हैं? हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता है, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले ही इसका वादा किया था। मैं महाराष्ट्र के लोगों को इस पर ध्यान देने के लिए आगाह करना चाहता हूं।'

उद्धव ठाकरे पर कसा तंज

गौरतलब है कि 2023 में राहुल गांधी ने सावरकर के खिलाफ टिप्पणी करते हुए उन्हें कायर कहा था, जिसके लिए उन्हें सावरकर के परिजनों द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में पक्ष बनाया गया था। शाह ने उद्धव ठाकरे पर भी कटाक्ष किया और कहा, 'उद्धव जी, मैं तय नहीं कर सकता कि आप कहां बैठते हैं, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध किया था। आप उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का विरोध किया था। आप उन लोगों के साथ बैठे हैं, जो सावरकर के बारे में बुरा बोलते हैं। आप उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) और यूसीसी (समान नागरिक संहिता) का विरोध किया था।'

अमित शाह ने 25 गारंटी देने वाले भाजपा के संकल्प पत्र (घोषणापत्र) को लॉन्च किया। उनके साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे, जिन्होंने कहा कि इस घोषणापत्र के माध्यम से महाराष्ट्र में पीएम मोदी के सपने साकार हो रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, और सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

एमवीए और महायुति में टक्कर

कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) से मिलकर बना विपक्षी एमवीए गठबंधन राज्य में सत्ता हासिल करना चाहता है। उसे चुनौती दे रहा है महायुति गठबंधन, जिसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।