Move to Jagran APP

Maharashtra Election: उद्धव गुट पर भारी पड़ी शिंदे की सेना, आर-पार की लड़ाई में 36 सीटों पर मारी बाजी

Maharashtra Election Result महाराष्ट्र में शिंदे और उद्धव गुट के बीच चल रही असली शिवसेना की लड़ाई के बीच जनता ने अपना मत शिंदे गुट की तरफ दिया है जिसने सीधी लड़ाई में 36 सीटों पर उद्धव गुट के उम्मीदवार को हराया है। इससे यह बहस भी लगभग समाप्त अब हो गई है कि दिवंगत बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित असली शिवसेना कौन है। पढ़ें रिपोर्ट।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 24 Nov 2024 11:28 PM (IST)
Hero Image
शिंदे की शिवसेना ने 81 में 57 एवं उद्धव गुट ने 95 में 20 सीटें जीतीं। (File Image)
पीटीआई, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 36 निर्वाचन क्षेत्रों में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को करारी मात दी। इससे अब यह बहस लगभग समाप्त हो गई कि दिवंगत बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित असली शिवसेना कौन है।

सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के घटक शिंदे की शिवसेना ने 81 सीटों पर चुनाव लड़कर 57 सीटें जीतीं। विपक्षी महाविकास आघाड़ी में सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) 95 उम्मीदवार उतारने के बावजूद केवल 20 सीटें ही जीत पाई। 14 सीटों पर उसने शिवसेना के उम्मीदवारों को हराया।

बगावत करने वाले 30 विधायकों ने जीता चुनाव

आईएएनएस के अनुसार, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना से बगावत कर एकनाथ शिंदे के साथ आए 39 विधायकों में से 30 ने चुनाव जीत लिया है। स्वयं शिंदे ने एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से फिर से चुनाव जीता है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार केदार दिघे को हराया।

शिंदे के साथ आए केवल पांच मौजूदा विधायक ही चुनाव हारे। जबकि, चार सीटों पर नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। शिंदे ने जून 2022 में उद्धव के खिलाफ विद्रोह कर दिया और अपने समर्थकों के साथ भाजपा के साथ गठबंधन कर वह मुख्यमंत्री बन गए। इस कदम से शिवसेना में फूट पड़ गई और दोनों गुटों के बीच प्रतिदिन तकरार होने लगी। इसके बाद शिंदे को चुनाव आयोग से पार्टी का नाम और उसका चुनाव चिन्ह 'धनुष-बाण' मिल गया। शिंदे ने अपने अधिकांश मौजूदा विधायकों को अपने साथ बनाए रखा है।

अजित गुट ने शरद गुट को 29 सीटों पर हराया

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शरदचंद्र पवार) को 29 सीट पर हराया। राकांपा ने कुल 41 सीट पर जीत दर्ज की है। शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को केवल दस सीटों पर जीत से संतोष करना पड़ा, लेकिन इसमें से छह सीट उसने अजीत पवार की पार्टी को हराकर जीती है। राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।