Move to Jagran APP

'यह कोई गुप्त बैठक नहीं थी, मैं बैठक में...'; शरद-अजित पवार की मुलाकात पर बोले जयंत पाटिल

जयंत पाटिल ने साफ किया कि बैठक के बारे में कुछ खास कहने की जरूरत नहीं है। यह कोई गुप्त बैठक नहीं थी मैं शरद पवार के साथ गया था लेकिन इसकी जानकारी नहीं है कि अजित और शरद पवार के बीच क्या चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। बैठकें होती हैं मेरी भूमिका पहले ही बतायी जा चुकी है।

By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Sun, 13 Aug 2023 08:05 PM (IST)
Hero Image
अजित और शरद पवार की बैठक के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी गई थी।
मुंबई, पीटीआई: हर कोई सोच रहा है कि क्या शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात से महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से कोई हलचल शुरू हो गई है। यह बैठक पुणे में एक उद्योगपति के घर पर आयोजित की गई थी। इस मौके पर जयंत पाटिल भी मौजूद थे। इस बैठक के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी गई, लेकिन अब जयंत पाटिल ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि ये कोई गुप्त मुलाकात नहीं थी।

जयंत पाटिल ने कहा कि

बैठक के बारे में कुछ खास कहने की जरूरत नहीं है। यह कोई गुप्त बैठक नहीं थी, मैं शरद पवार के साथ गया था, लेकिन इसकी जानकारी नहीं है कि अजित और शरद पवार के बीच क्या चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। बैठकें होती हैं, मेरी भूमिका पहले ही बतायी जा चुकी है।

जयंत पाटिल ने कहा कि मेरे भाई को एक कंपनी से लेनदेन के संबंध में ईडी का नोटिस मिला था। चार दिन पहले वे पूछताछ के लिए भी गए थे। इसका कल की बैठक से कोई लेना-देना नहीं है। एनसीपी में कोई विभाजन नहीं हुआ है, हर कोई शरद पवार की फोटो लगाता है। जयंत पाटिल ने यह भी कहा कि हमने इसकी जानकारी चुनाव आयोग को भी दे दी है.

शरद पवार को छोड़कर कहीं नहीं गए

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे पाटिल को वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट से इस्तीफा देने से रोक दिया। वाल्से-पाटिल ने ही इसका खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि यह सवाल व्यक्तिगत है, लेकिन यह सच है कि मुझसे काम करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा, हम शरद पवार के बिना कहीं नहीं गए हैं, वह हमारे नेता हैं और रहेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।