'भाजपा और शिवसेना मेरे खिलाफ', एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक बोले- किंगमेकर बनेंगे अजित पवार
Maharashtra Election 2024 नवाब मलिक की उम्मीदवारी को लेकर महायुति गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच आम राय नहीं बन पा रही है। इसी वजह से भाजपा और शिवसेना ने उन्हें टिकट दिए जाने का विरोध किया है। अब नवाब मलिक ने भी इस पर जवाब देते हुए कहा कि वह केवल एनसीपी के उम्मीदवार हैं भाजपा और शिवसेना उनके खिलाफ लड़ रहे हैं।
एएनआई, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और मानखुर्द शिवाजी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार नवाब मलिक ने रविवार को कहा कि वह केवल अपनी पार्टी के उम्मीदवार हैं, क्योंकि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन उनके खिलाफ लड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई महायुति गठबंधन के सहयोगियों और समाजवादी पार्टी से भी है। उन्होंने एएनआई से कहा, 'मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार हूं। मैं अजित पवार के साथ हूं, उन्होंने मुझे उम्मीदवार बनाया है। अब महायुति गठबंधन के लोग, चाहे भारतीय जनता पार्टी से हों, शिवसेना से हों, वे मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और मेरी लड़ाई उनसे है।'
किंगमेकर बनेंगें अजित पवार
उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना है कि अजित पवार चुनाव के बाद किंगमेकर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में बहुत कड़ा मुकाबला है। हम भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि बहुमत किसे मिलेगा। दोनों तरफ तीन पार्टियों का गठबंधन है। इसलिए, सरकार बनाने में अजित पवार की बड़ी भूमिका होगी। कोई भी इस तथ्य की अनदेखी नहीं कर सकता कि अजित पवार महाराष्ट्र में किंगमेकर की भूमिका निभाएंगे।'(अजित गुट ने मलिक को मानखुर्द शिवाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।)
दाऊद इब्राहिम और अंडरवर्ल्ड से संबंधों पर चुप रहने के आरोपों पर उन्होंने कहा, 'जिस तरह से मुझे अंडरवर्ल्ड से जोड़ा जा रहा है, लोगों ने विधानसभा में मुझे देशद्रोही तक कहा है और मुझे आतंकवादियों से जोड़ा है। मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि हमने इसका जवाब नहीं दिया, क्योंकि इस पर बोलने पर प्रतिबंध था। जो कोई भी मेरी छवि को बदनाम करने की कोशिश करता है, उसे बोलने का अधिकार है और मुझे बचाव करने का अधिकार है। देश में कानून भी हैं।'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।