Air Pollution: दिल्ली NCR में GRAP-4 की पाबंदियां खत्म, डीजल वाहन और ट्रकों की एंट्री पर लगी रोक हटी
दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता में रविवार को पिछले कुछ दिनों से राहत मिली है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई AQI) 400 से नीचे आ गया है। हालांकि यह भी बहुत खराब की स्थिति में है। इससे पहले दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई 400 से ऊपर गंभीर श्रेणी में जा रहा था।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 06 Nov 2022 05:46 PM (IST)
दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता में रविवार को पिछले कुछ दिनों से राहत मिली है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई, AQI) 400 से नीचे आ गया है। हालांकि यह भी बहुत खराब की स्थिति में है। इससे पहले दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई 400 से ऊपर गंभीर श्रेणी में जा रहा था। सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में गैर-बीएस 4 डीजल से चलने वाले हल्के मोटर वाहनों और दिल्ली में ट्रकों के घुसने पर लगा बैन हटा दिया है।
दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंध आयोग (सीएक्यूएम, CAQM) की बैठक हुई। इस दौरान पूर्वानुमान में बताया कि अगले तीन चार दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (वायु गुणवत्ता सूचकांक) अभी गंभीर श्रेणी में नहीं जाएगा। जिसके चलते ग्रेप (GRAP) के चौथे चरण के सभी प्रविधान हटा दिए गए। अब आगे के पूर्वानुमान के आधार पर आठ या नौ तारीख को फिर से सीएक्यूएम की समीक्षा बैठक होगी।
#WATCH | Smog continues to envelop Delhi-NCR amid worsening #AirPollution. Visuals from around the Delhi-Noida border. pic.twitter.com/YkYdu3ufHY
— ANI (@ANI) November 6, 2022
दिल्ली में अभी भी छाया स्मॉग दिल्ली में अभी भी धुंध भरा स्मॉग आसमान में छाया हुआ है। दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग की लेयर बनी हुई है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर के इलाके में धुंध वाला स्मॉग छाने से विजिविलिटी भी कम है।
ग्रेप-4 में लगे थे ये प्रतिबंध, जो हट सकते हैं-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले या आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले ट्रकों और सभी सीएनजी, इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बंद गई।
- आवश्यक सेवाओं के अलावा दिल्ली में पंजीकृत डीजल चालित मध्यम माल वाहन और भारी माल वाहन के दिल्ली में संचालन पर प्रतिबंध लग गया।
- आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं के लिए उपयोग किए जाने वाले बीएस-6 वाहनों को छोड़कर दिल्ली-एनसीआर में चारपहिया डीजल एलएमवीएस के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
- दिल्ली-एनसीआर में राजमार्गों, फ्लाईओवर, पाइपलाइन जैसी सरकारी परियोजनाओं में निर्माण कार्य पर रोक लग गई है।
- दिल्ली सरकार ने अपने 50% कर्मियों को घर से काम करने की अनुमति दी है।