Move to Jagran APP

Shaheen Bagh Protest: पहले दिन नहीं बनी बात, कल फिर आएंगे वार्ताकार

Shaheen Bagh Protest सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार वकील संजय हेगडे और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग पहुंच गए हैं।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Wed, 19 Feb 2020 05:08 PM (IST)
Shaheen Bagh Protest: पहले दिन नहीं बनी बात, कल फिर आएंगे वार्ताकार
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार वकील संजय हेगडे और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग पहुंच कर प्रदर्शनकारियों से बात की। मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों को वहां से बाहर जाने के लिए कहा गया है। वार्ताकारों का कहना है कि मीडिया के सामने सभी बातें करना संभव नहीं है। 

Shaheen Bagh Protest :

  •  वार्ताकार पहले दिन अपनी बात करके जा चुके हैं और दूसरे दिन आने की बात कह कर गए हैं।
  • साधना रामचंद्रन ने कहा कि मीडिया पहले हमें प्रदर्शनकारियों से बात करने दे।
  • वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि हम यहां फैसला सुनाने नहीं बल्कि बात करने आये हैं। 
  • मीडियाकर्मियों को प्रदर्शनकारियों के बीच से बाहर निकालने पर लोगों की राय बंटी। कुछ प्रदर्शनकारी पक्ष में। 
  • साधना रामचंद्रन ने कहा कि आंदोलन से लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रदर्शन करना सबका हक है। 
  • प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचने के बाद संजय हेगड़े ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यहां आए हैं। हम सभी से बात करने की उम्मीद करते हैं। हम हर किसी के सहयोग से मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे।
  • प्रदर्शनकारियों के बीच से मीडियाकर्मियों को बाहर कर दिया गया है। वार्ताकारों ने कहा कि मीडिया के सामने सभी बातें नहीं हो सकती। 
  • संजय हेगड़े ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश पढ़कर प्रदर्शनकारियों को सुनाया। 
  • वकील संजय हेगडे और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग पहुंच गए हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। 
  • सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त ये वार्ताकार धरना खत्म कराने के लिए प्रदर्शनकारियों से बातचीत करेंगे। 
मंगलवार सुबह से सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय किए गए मध्यस्थों के शाहीन बाग पहुंचने की सूचना पर असमंजस की स्थिति रही। शाहीन बाग में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्यस्थता तय किए जाने के बाद से प्रदर्शनकारियों के बीच कई सवाल उठ रहे हैं। लेकिन प्रदर्शन में किसी आधिकारिक व्यक्ति या संस्था का न होना लोगों को अखर रहा है। प्रदर्शनकारियों के सवालों के जवाब देने के लिए कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आ रहा है। ऐसे में लगातार 65 से अधिक दिनों से सड़कों पर बैठे प्रदर्शनकारी परेशान हैं।

ये है मामला

नंद किशोर गर्ग और अमित साहनी द्वारा जनहित याचिका दायर कर कालिंदी कुंज के पास शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए केंद्र और अन्य सक्षम संस्थाओं को निर्देशित करने की अपील की गई थी। याचिका में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली सार्वजनिक सड़क को अवरुद्ध करके शाहीन बाग में लोग अवैध रूप से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 17 फरवरी को तीन वार्ताकारों को लोगों से सड़क खाली करने के लिए बातचीत करने के लिए नियुक्त किया है।

कौन करेगा बात

शाहीन बाग में चल रहे धरना प्रदर्शन में कोई नेतृत्वकर्ता नहीं है जिसके कारण प्रदर्शनकारियों के मन में यह सवाल है कि वार्ताकारों से बात करेगा कौन? लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद खुशी जताई थी, लेकिन नेतृत्व न होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति वार्ताकारों से बात करना चाहता है। जबकि धरने की पहचान बन चुकी दादियां भी वार्ताकारों से बात करना चाहती हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।